Bollywood News


सोनम ने कंगना पर साधा निशाना, कहा 'मैंने सीख लिया की सुअर से भिड़ने में समझदारी नहीं है'

सोनम ने कंगना पर साधा निशाना, कहा 'मैंने सीख लिया की सुअर से भिड़ने में समझदारी नहीं है'
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर आहूजा हमेशा से ही अपने अभिनय के साथ अपने लुक्स और फैशन सेंस की वजह से चर्चित रहती हैं| वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी निजी जिंदगी से जुडी तस्वीरें तथा वीडियोज़ साझा करती रहती हैं|

हाल ही में सोनम कपूर आहूजा द्वारा किये गए एक ट्वीट को लोग जम कर शेयर कर रहे हैं, इस ट्वीट में वह मशहूर लेखक जॉर्ज बर्नार्ड शॉ की एक क्वोट लिखती हैं, "I learned long ago, never to wrestle with a pig. You get dirty, and besides, the pig likes it" देखिए ट्वीट -



बता दें की सोनम आखिरी बार बड़े परदे पर फिल्म "द ज़ोया फैक्टर" में दिखीं थी| यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी जिसे निर्देश किया था अभिषेक शर्मा ने| बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म ज्यादा चल नहीं पाई और इसके बाद से उन्होंने कोई फिल्म साइन नहीं की है|

End of content

No more pages to load