Bollywood News


यह है मानुषी छिल्लर के टोंड बॉडी और खूबसूरती का राज़

यह है मानुषी छिल्लर के टोंड बॉडी और खूबसूरती का राज़
विश्व सुंदरी 2017 के ताज से नवाजी भारतीय मॉडल मानुषी छिल्लर हरयाणा के छोटे शहर रोहतक से आ कर लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं| जहाँ लोगों को उनकी एक झलक पाने की लालसा तडपाती है, वहीँ अपने चाहने वालों के बेताबी को समझते हुए वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रह कर उनसे रूबरू होना पसंद करती हैं|

मानुषी छिल्लर फ़िलहाल 'नेशनल नुट्रीशन वीक' मना रही हैं और इन्स्टाग्राम पर अपनी वर्कआउट तस्वीरें साझा कर अपने फैन्स को फिट रहने की सलाह दे रही हैं| इन तस्वीरों में वह स्पोर्ट्स के लिबाज़ में काफी सुन्दर और फुर्तीली नज़र आ रही हैं, साथ इस पोस्ट के वह कैप्शन में लिखती हैं, "My definition of a Perfect Run 🏃🏻‍." देखिये पोस्ट -



बताते चलते हैं कि मानुषी छिल्लर चन्द्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित एक ऐतिहासिक एक्शन-ड्रामा फिल्म "पृथ्वीराज" से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख रही हैं| फिल्म की कहानी पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित है जिसमे मानुषी के साथ अक्षय कुमार और सोनू सूद मुख्य भूमिका निभाते नज़र आएँगे| सूत्रों की माने तो फिल्म को इस साल दीवाली तक रिलीज़ कर दिया जाएगा |

End of content

No more pages to load