भूमि पेड्नेकर और कोंकोना सेन शर्मा स्टारर 'डॉली किटी और वो चमकते सितारे' के निर्माताओं ने कल फिल्म का नया पोस्टर जारी करके इसकी रिलीज़ डेट का ऐलान किया था और ट्रेलर भी रिलीज़ कर दिया है | ये फिल्म आज के ज़माने की औरतों की कहानी है जो की समाज के नियमों के विरुद्ध और अपनी मर्ज़ी से अपनी ज़िन्दगी खुल कर जीती हैं |
फिल्म की कहानी दो बहनों डॉली (कोंकोना सेन शर्मा) और किटी (भूमि पेड्नेकर) के इर्द - गिर्द घूमती है जो की एक दुसरे से हर बात कहती हैं और बिंदास रहती हैं | डॉली की शादी हो चुकी है और वो अपनी सेक्स लाइफ से नाखुश है वहीँ किटी एक एडल्ट कॉल कैंटर में काम करती है | दोनों ही अपनी ज़िन्दगी से नाखुश हैं और ऐसे में डॉली अपने से कम उम्र के एअफेयर कर बैठती हैं और किटी की प्रेम कहानी भी उसके ही एक कस्टमर से शुरू हो जाती है जो की मौज मस्ती और कामुकता से भरी है | देखिये ट्रेलर -
अलंकृता श्रीवास्तव के निर्देशन में बनी डॉली किटी और वो चमकते सितारे में भूमि पेड्नेकर व कोंकोना सेन शर्मा के साथ अमोल पराशर, आमिर बशीर, कुबरा सैत, करण कुंद्रा, विक्रांत मासी और मुश्ताक खान भी दिखेंगे फिल्म के निर्माता हैं एकता कपूर व शोभा कपूर और ये 18 सितम्बर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी |
डॉली किटी और वो चमकते सितारे ट्रेलर: कामुकता और मौज-मस्ती भरी दो बिंदास बहनों की कहानी
Friday, September 04, 2020 14:25 IST
