Bollywood News


तारा सुतारिया के कामुक रूप को देख मदहोश हुए फैन्स

तारा सुतारिया के कामुक रूप को देख मदहोश हुए फैन्स
बॉलीवुड अभिनेत्री तारा सुतारिया फिल्म "स्टूडेंट ऑफ़ द इयर 2" और "मरजावां" में अपने बेहतरीन अभिनय और दिलकश अदाओं से करोड़ों का दिल जीत चुकी हैं| उनकी एक झलक पाने के लिए उनके फैन्स अक्सर उन्हें सोशल प्लेटफॉर्म्स पर ढूंढते रहते हैं तथा उनके हर पोस्ट को अपना प्यार दिखाते हैं|

हाल ही में तारा सुतारिया ने इन्स्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की जिसमे वह बिकिनी पहने समुन्दर के किनारे बैठी नज़र आ रही हैं| उनके इस कामुक लुक को देख उनके फैन्स कमेंट सेक्शन में अपना दिल खो रहे हैं| देखिये पोस्ट -

View this post on Instagram

Afternoons 🌴🐚✨🌸🌊☀️

A post shared by TARA💫 (@tarasutaria) on



बताते चलते हैं कि तारा सुतारिया को जल्द ही मिलन लुथारिया की आगामी रोमांटिक एक्शन फिल्म में देखा जाएगा, फिल्म में सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी भी मुख्य किरदार में नज़र आएंगे| बता दें की यह फिल्म 2018 में रिलीज़ हुई तेलगु फिल्म "आरएक्स 100" का रीमेक होने वाला है|

End of content

No more pages to load