Bollywood News


"मैं मुंबई टाइम बता के आउंगी, किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले": कंगना रानौत

कंगना रनुत पिछले 2 महीने से बॉलीवुड के गैंग्स और माफिया के खिलाफ अपनी आवाज़ उठा रही हैं और खूब सुर्खियाँ भी बटोर रही हैं | बीते दिनों में उन्होंने कई ऐसे ट्वीट किये हैं जिन्हें लेकर विवाद खड़े हुए हैं मगर उनका हालिया त्कीत इन सब से आगे निकल गया है | दरअसल कल कंगना के एक ट्वीट किया था जिसमे उन्होंने कहा था की शिवसेना लीडर संजय राउत ने उन्हें धमकी डी है की वे मुंबई न आएं जिसमे कंगना ने ये लिखा था की 'मुंबई पकिस्तान अघिकृत कश्मीर की तरह क्यूँ लग रहा है"?|

कंगना के इस ट्वीट के बाद कई बॉलीवुड सितारों ने उन्हें जवाब देते हुए मुंबई की तुलना पकिस्तान अधिकृत कश्मीर से करने पर अपनी प्रतिक्रिया डी और कंगना उनकी निंदा की जिनमे स्वरा भास्कर, सोनम कपूर व रेणुका शाहाणे सहित और भी सितारे शामिल हैं | देखिये सभी के ट्वीट -







इसके बाद कंगना को मुंबई न आने की नसीहत देने वाले लोगों को कंगना ने जवाब देते हुए एक ट्वीट किया जिसमे उन्होंने लिखा "मुझे कई लोग धमकी दे रहे हैं की मुंबई वापस मत आना इसलिए मैंने अगले हफ्ते 9 सितम्बर को मुंबई आने का फैसला किया है, में मुंबई एअरपोर्ट पर उतारते ही टाइम पोस्ट करुँगी, किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले"| देखिये कंगना का ट्वीट -



अब देखना यह है की क्या 9 सितम्बर को कंगना मुंबई आएंगी या नहीं और अगर आती हैं तो इस मामले में नया मोड़ क्या आएगा | बता दें की महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने भी कंगना की बात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की कंगना को मुंबई या महाराष्ट्र में रहने का कोई अधिकार नहीं है उनके खिलाफ सख्त कारवाई की जा सकती है |

End of content

No more pages to load