Bollywood News


'अगर मैं गिरफ्तार हुई तो सबका खुलासा कर दूंगी': रिया चक्रबोर्ती का बड़ा बयान

'अगर मैं गिरफ्तार हुई तो सबका खुलासा कर दूंगी': रिया चक्रबोर्ती का बड़ा बयान
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन को ढाई महीने से ऊपर का समय बीत चूका है, तथा उन्की मौत का कारण जानने की कोशिश में सीबीआई के साथ एनसीबी और ईडी की टीम ड्रग्स मामले से लेकर पैसों की हेरा-फेरी मामले तक एक साथ काम पर लगी हुई हैं|

ताज़ा मिली जानकारी के मुताबिक बीते कई दिनों से सुशांत सिंह राजपूत के मौत मामले में ड्रग एंगल की तफ्तीश में जुटी एनसीबी की टीम ने बीते शाम रिया चक्रबर्ती के भाई शौविक चक्रबोर्ती समेत सुशांत के फ्लैटमेट व हाउस मैनेजर सैमुएल मिरांडा के खिलाफ़ ठोस सबूत मिलने पर दोनों को उनके घरों से गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि बीते गुरुवार को रिया चक्रबोर्ती के घर पर कई घंटों तक छापेमारी की गई थी, जिसके बाद रिया और उनके भाई के मोबाइल फोन तथा लैपटॉप को ज़ब्त कर लिया गया था। शौविक की गिरफ़्तारी की खबर से देश की जनता में ख़ुशी का माहोल छा गया है, इसी के चलते सुशांत की बहन श्वेता शिंह कीर्ति ने इन्स्टाग्राम पर पोस्ट करके अपनी ख़ुशी ज़ाहिर की है| देखिये पोस्ट -



सूत्रों की माने तो अपने भाई के गिरफ़्तारी के बाद रिया चक्रबोर्ती भड़क गई तथा उन्होंने यह भी कहा की, "अगर मै पकड़ी गई तो मैं सबका पोल खोल दूंगी"| बता दें की सुशांत की मौत के बाद से ही सोशल मीडिया पर फैन्स ने रिया और उनके परिवार को घेरा हुआ है | सुशांत की मौत के लिए फैन्स रिया को ज़िम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ कारवाई की मांग कर रहे हैं|

End of content

No more pages to load