Bollywood News


अमिताभ बच्चन ने खरीदी ये कार, कीमत जान कर रह जाएंगे हैरान

अमिताभ बच्चन ने खरीदी ये कार, कीमत जान कर रह जाएंगे हैरान
अमिताभ बच्चन कुछ दिन पहले ही कोरोनावायरस को हराकर वापस घर आये हैं और फिलहाल कौन बनेगा करोड़पति के अगले सीज़न की शूटिंग में व्यस्त हैं | अमिताभ गाड़ियों के बेहद शौक़ीन हैं और कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपनी कार कलेक्शन में एक विंटेज कार भी शामिल की थी | अब शहंशाह ने इस कलेक्शन में एक गाडी और शामिल कर ली है |

ये गाड़ी है मर्सिडीज़ बेंज एस क्लास जो की अमिताभ ने हाल ही में खरीदी है | इस कार की कीमत भारतीय बाज़ार में 1 करोड़ 40 लाख रुपये से शुरू होती है | फीचर्स की बात की जाए तो एस क्लास में 3 हज़ार सीसी का इंजन लगा है जो 282 बीएचपी की पॉवर देता है | इस चार को इसकी बेहतरीन राइड क्वालिटी के लिए जाना जाता है जिसमे एयरमैटिक सस्पेंशन, मल्टी जोन आऑटोमेटिक एसी, वेंटीलेटेड सीट्स, कर्टेन एयरबैग्स, और भी कई दमदार फीचर्स मिलते हैं | देखिये तस्वीर -

बता दें की अमिताभ के बेड़े में पहले से ही एक एस क्लास शामिल थी जिसको रिप्लेस करके वे इसका नया मॉडल घर लाए हैं | इसके अलावा अमिताभ बेंटली कॉन्टिनेंटल जीटी, रोल्स रोय्स फैंटम, बीएम्डब्ल्यू 7 सीरीज़, लेक्सस एलएक्स 70 और भी ऐसी ही कई लक्ज़री गाड़ियां शामिल हैं |

End of content

No more pages to load