Bollywood News


अब अक्षय कुमार ने बताया की रसोड़े में कौन था.. पोस्ट की ये तस्वीर!

अब अक्षय कुमार ने बताया की रसोड़े में कौन था.. पोस्ट की ये तस्वीर!
रसोड़े में कौन था ये फिलहाल भारत का राष्ट्रीय सवाल बन ह्चुका हिया जिसका जवाब हर कोई जानना चाहता है| बीते कई दिनों से साथ निभाना साथिया टीवी सीरियल का ये सीन खूब वायरल हो रहा है जिसपर जमकर मीम भी बन रहे हैं | आम इंसान से लेकर बॉलीवुड सितारे तक अब इस ट्रेंड पर रियेक्ट कर रहे हैं और इन सितारों की लिस्ट में अब अक्षय कुमार का नाम भी शामिल हो गया है |

दरअसल अक्षय कुमार जल्द डिस्कवरी चैनल की मशहूर एडवेंचर शो 'मैन वर्सेज़ वाइल्ड' में शो के होस्ट बेयर ग्रिल्ल्स के साथ नज़र आएँगे | फिलहाल वे शो के प्रोमोइओं में व्यस्त हैं और इस बार उन्होंने इस काम के लिए 'रसोड़े' का सहारा लिया है | अक्षय ने इन्स्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की जिसमे वे और बेयर ग्रिल्ल्स एक साथ जंगले में नज़र आ रहे हैं | अक्षय ने तस्वीर के कैप्शन में जवाब दिया की आखिर रसोड़े में कौन था | जवाब जानने के लिए देखिये पोस्ट -



बता दें की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बाद सुपरस्टार रजनीकांत भी मैन वर्सेज़ वाइल्ड पर दिख चुके हैं | इन्ही की राह पर चलते हुए बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय भी अब हमें बेयर ग्रिल्ल्स के साथ एडवेंचर करते हुए नज़र आएँगे जिसके लिए अक्षय के फैन्स काफी उत्सुक हैं | मैन वर्सेज़ का ये एपिसोड 11 सितम्बर को डिस्कवरी चैनल पर देखने को मिलेगा |

End of content

No more pages to load