Bollywood News


आज भी ईशा गुप्ता कर रहीं हैं फैन्स के दिलों पर राज, कहीं ये बातें

आज भी ईशा गुप्ता कर रहीं हैं फैन्स के दिलों पर राज, कहीं ये बातें
बॉलीवुड की सबसे हसीन अदाकारों में से एक हैं ईशा गुप्ता, उन्होंने "जन्नत 2" और "राज़ 3D" जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से हमर दिल जीता और अपने जलवों से कईयों के दिल को निशाना भी बनाया| उन्हें सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना पसंद हैं और अक्सर वह अपनी तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर करती रहती हैं|

बीते शनिवार ईशा गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की जिसे उनके फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं तथा सोशल मीडिया पर जम कर वायरल कर रहे है। इस तस्वीर में अदाकारा नीले रंग के टॉप और खुले बालों में काफ़ी प्यारी लग रही हैं, इसके साथ ही वह कैप्शन में लिखती हैं, "`Love her, but leave her wild`- Atticus" देखिए पोस्ट



अब ईशा की फ़िल्मी सफ़र की बात करते हैं, वह अब मेहुल अथा द्वारा निर्देशित एक रोमांटिक- कॉमेडी फिल्म "देसी मैजिक" में अमीषा पटेल, ज़ाएद खान और साहिल शोर्फ्फ़ के साथ नज़र आने वालीं हैं| यह फिल्म 2015 से पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज पर है और इसकी रिलीज़ डेट की अब तक कोई जानकारी सामने नहीं ई है।

End of content

No more pages to load