जब से मकबूल खान की फिल्म 'खाली - पीली' में ईशान खट्टर और आनन्या पाण्डेय के साथ दिखने का ऐलान हुआ है तब से ही दोनों के चाहनेवाले इन्हें एक साथ देखने के लिए उत्सुक हैं | कुछ दिन पहले फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था जिसमे दोनों कलाकारों की केमिस्ट्री मज़ेदार दिखी जिसके बाद से फैन्स फिल्म देखने का इंतज़ार कर रहे हैं और ये इंतज़ार अब ख़त्म होने वाला है क्यूंकि फिल्म रिलीज़ डेट और पहला गाना दोनों जारी हो गए हैं |
आनन्या पाण्डेय ने थोड़ी देर पहले ही फिल्म से गाना 'बेयौनसे शर्मा जाएगी' का विडियो साझा करते हुए बताया की फिल्म 2 अक्टूबर को ज़ी प्लेक्स पर देखने को मिलेगी | बात करें गाने की विडियो में ईशान खट्टर और आनन्या पाण्डेय दोनों ही बड़े अतरंगी अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं और गाने सुन कर आपसे थिरके बिना रहा नहीं जाएगा | बेयौनसे शर्मा जाएगी को गाया है नकाश अज़ीज़ और नीति मोहन ने, लिखा है कुमार व राज शेखर ने तथा संगीत दिया है विशाल - शेखर ने | देखिये विडियो -
बता दें की मकबूल खान के निर्देशन में बनी 'खाली - पीली' में ईशान खट्टर और आनन्या पाण्डेय के साथ - साथ जयदीप अहलावत व सतीश कौशिक भी अहम् किरदारों में दिखेंगे | फिल्म के निर्माता हैं अली अब्बास ज़फर, हिमांशु महरा व ज़ी स्टूडियोज़ और ये 2 अक्टूबर को ज़ी प्लेक्स पर रिलीज़ होगी |
ईशान - आनन्या की 'खाली पीली' से जारी हुआ गाना 'बेयौनसे शर्मा जाएगी', मिली रिलीज़ डेट!
Monday, September 07, 2020 12:50 IST


