Bollywood News


कंगना रनौत को मिली 'Y' केटेगरी सिक्यूरिटी, ट्वीट कर कहा गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद

कंगना रनौत को मिली 'Y' केटेगरी सिक्यूरिटी, ट्वीट कर कहा गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद
अगर आपको याद हो बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने मुंबई की तुलना पीओके के साथ की थी। इसके बाद उनके और शिवसेना सांसद संजय राउत के बीच जुबानी जंग का युद्ध छिड़ गया था। इसके बाद कंगना ने कहा था कि "कई लोग मुझे मुंबई वापस न आने की धमकी दे रहे हैं। मैं 9 सितंबर को मुंबई आऊंगी अगर किसी के बाप में दम है तो रोक के दिखा देना।" वहीं, अब कंगना के पिता के कहने के बाद केंद्र सरकार ने उनको 'Y' सिक्योरिटी देने की घोषणा कर दी है |

हाल ही में कंगना ने एक ट्वीट कर सिक्यूरिटी प्रदान करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह का धन्यावाडा किया | उन्होंने लिखा कि, "ये प्रमाण है की अब किसी देशभक्त आवाज़ को कोई फ़ासीवादी नहीं कुचल सकेगा,मैं @AmitShah जी की आभारी हूँ वो चाहते तो हालातों के चलते मुझे कुछ दिन बाद मुंबई जाने की सलाह देते मगर उन्होंने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा, हमारे स्वाभिमान और आत्मसम्मान की लाज रखी, जय हिंद"| बता दें की कंगना 9 सितम्बर को मुंबई जा रही हैं | देखिये कंगना का ट्वीट -



कुछ समय पहले संजय राउत ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कंगना रनौत को 'हरामखोर लड़की' तक बोल दिया था। इस मामले में विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है और केंद्र सरकार की तरफ से कंगना को सुरक्षा देने के बाद अब मामला और दिलचस्प हो गया है | देखना यह होगा की कंगना के मुंबई जाने के बाद कहानी में क्या ट्विस्ट आता है, ताज़ा जानकारी के लिए जुड़े रहिये संताबंता डॉट कॉम से |

End of content

No more pages to load