Bollywood News


कीमोथेरेपी के दूसरे सेशन से पहले संजय दत्त ने में पूरी की 'शमशेरा' की शूटिंग

कीमोथेरेपी के दूसरे सेशन से पहले संजय दत्त ने में पूरी की 'शमशेरा' की शूटिंग
बॉलीवुड के मुन्ना भाई उर्फ़ संजय दत्त कैंसर से जूझ रहे हैं और उनके चाहनेवाले हर पल यही दुआ कर रहे हैं की वे जल्द से जल्द पूरी तरह ठीक हो कर फिर से हमें एंटरटेन करने वापस लौटें | संजय कीमोथेरेपी के दूसरे सेशन की तैयारी कर रहे हैं जिससे पहले उन्होंने यशराज फिल्म्स की 'शमशेरा' का शूट ख़त्म कर लिया है |

करण मल्होत्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्म का कुछ पैचवर्क बाकी था जिसे ख़त्म करने में संजय को 2 दिन का समय लगा | फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया की "संजय को शूटिंग के वक़्त किसी भी तरह का खतरा न रहे है इसके लिए ख़ास इंतज़ाम किये गए थे, सेट पर मौजूद हर शख्स का कोरोना वायरस टेस्ट किया गया था और के बेहद सुरक्षित वातावरण में शूटिंग ख़त्म की गयी"|

बता दें की शमशेरा एक पीरियड एक्शन-ड्रामा फिल्म है जिसमे संजय दत्त के साथ रणबीर कपूर व वाणी कपूर भी नज़र आएँगे | फिल्म का निर्देशन 'अग्निपथ' के निर्देशक करण मल्होत्रा ने किया है और इसे सिनेमाघरों में ही रिलीज़ किया जाएगा | आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित ये फिल्म हमें अगले साल देखने को मिल सकती है |

End of content

No more pages to load