Bollywood News


विद्युत जामवाल इस वजह से बोले 'मेरे मन को बहलाओ और बॉडी बनाओ'

विद्युत जामवाल इस वजह से बोले 'मेरे मन को बहलाओ और बॉडी बनाओ'
बॉलीवुड के एक्शन हीरो विद्युत जामवाल अपना खाली समय सबसे ज्यादा अपने प्यारे दोस्त डॉगी के साथ बिताना पसंद करते हैं| हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर खुद की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उनकी जबरदस्त बॉडी लोगों का खूब ध्यान आकर्षित कर रही है| इस तस्वीर के द्वारा उन्होंने अपने फैन्स के साथ एक संदेश साझा किया है|

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर में विद्युत नाईट शूट और शॉर्ट्स डाले अपनी शानदार बॉडी को दिखाते हुए नज़र का रहे हैं| पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, "मेरे मन को बहलाओ और जबरदस्त बॉडी बनाओ"| अभिनेता की इस मजेदार पोस्ट को सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है| देखिये -

View this post on Instagram

Seduce my mind and you can get the body.

A post shared by Vidyut Jammwal (@mevidyutjammwal) on



विद्युत जामवाल अपने शानदार एक्शन और स्टंट्स के लिए पहचाने जाते हैं, हाल ही में उनकी फिल्म 'खुदा हाफिज़' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई है| इसमें उनके शानदार अभिनय की लोगों ने काफी तारीफ की थी| बॉलीवुड के माचोमैन ऋतिक रॉशन को भी विद्युत जामवाल की यह फिल्म काफी पसंद आई थी और उन्होंने इस संबंध में एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था जिसमें विद्युत जामवाल की जमकर तारीफ की है|

End of content

No more pages to load