कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच चल रही जंग दिन प्रतिदिन गहराती जा रही है | बीते दिन बीएमसी ने कंगना रनौत को नोटिस देते हुए कहा था की उनका मुंबई स्थित ऑफिस में अवैध निर्माण किया गया है जिसके लिए कनागा को नोटिस भी दिया गया था | मामले में नया मोड़ तब आया जब आज सुबह बीएमसी के अधिकारी कंगना के ऑफिस के बाहर क्रेन और हथौड़े लेकर अवैध निर्माण ढहाने पहुंचे जिस पर अब बॉम्बे हाई कोर्ट ने स्टे लगा दिया है |
दरअसल कंगना ने बीएमसी के नोटिस के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी जिस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने बीएमसी द्वारा अवैध निर्माण ढहाने पर रोक लगाते हुए उन्हें ये निर्देश दिए की कंगना के ऑफिस को न ढहाया जाए | साथ ही बीएमसी को कंगना की याचिका का जवाब देने के भी निर्देश दिए गए |
कंगना आज सुबह ही मनाली में अपने घर से मुंबई के लिए रवाना हुई थी ? करीब दोपहर 12 बजे वे चंडीगढ़ पहुंची जहाँ से फ्लाइट पकड़ कर वे मुंबई के लिए निकली और अब वे मुंबई पहुँच चुकी हैं | फिलहाल एअरपोर्ट के बहार कंगना के समर्थन में लोगों का हुजूम उमड़ चुका है और हर कोई यही देखना चाहता है की अब मामले में आगे क्या मोड़ आता है|
कंगना की प्रॉपर्टी पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने लगाया स्टे! अभिनेत्री पहुंची मुंबई
Wednesday, September 09, 2020 15:12 IST


