सुशांत मामले को लेकर शुरु हुई कंगना रनौत और शिवसेना के बीच की जुबानी जंग अब काफी बड़ा रूप लेती नज़र आ रही है| कंगना रनौत मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंच चुकी हैं लेकिन एक तरफ शिवसेना उनका काले झंडे लेकर विरोध कर रही हैं और दूसरी और करणी सेना के कार्यकर्ता यहां कंगना के सपोर्ट में एयरपोर्ट पर मौजूद हैं|
बीएमसी के कार्यकर्ताओं ने बुआज दोपहर को कंगना रनौत के मणिकर्णिका फिल्म्स कार्यालय को ध्वस्त कर दिया | अभिनेत्री ने हाल ही में ट्विटर पर साइट की तस्वीरें लोगों के साथ साझा की थी| कंगना जब मुंबई एअरपोर्ट पहुंची तो शिवसेना के कार्यकर्ता 'कंगना रनौत वापस जाओ', 'कंगना रनौत हाय हाय' और 'चले जाओ पाकिस्तान चले जाओ' के नारे लगा रहे थे और इसी हालात के बीच CRPF की टीम कंगना रनौत को एयरपोर्ट से अपने घर ले आई जहाँ वे फ़िलहाल सुरक्षित पहुँच गयी हैं|
शिवसेना इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया अभी नहीं दे रही है, जहां तक कंगना की सुरक्षा की बात है तो उन्हें पुलिस के साथ - साथ केंद्र सरकार की तरफ से 'Y' श्रेणी की सुरक्षा मुहैय्या करवाई गयी है पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है |
कंगना रनौत के मुंबई पहुंचने से पहले ही रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के कुछ कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर पहुंच गए थे. जिसके कुछ समय बाद ही शिवसेना और करणी सेना के कार्यकर्ता भी एयरपोर्ट पर पहुंच गए थे| अगर आपको याद हो कंगना के 48 करोड़ के दफ्तर को आज बीएमसी ने ध्वस्त करना शुरू किया था जिसे बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश पर रोक दिया गया है|
कंगना बनाम महाराष्ट्र सरकार: कंगना के समर्थन में मुंबई में उमड़ा जनता का हुजूम
Wednesday, September 09, 2020 15:51 IST


