सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में रिया और शोविक चक्रवर्ती की मुश्किलें ख़त्म होती नज़र नहीं आ रही हैं | मंगलवार की शाम को शोविक चक्रवर्ती के बाद रिया को भी एनसीबी द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया जिसके बाद रिया ने मंगलवार रात एनसीबी के ऑफिस में बिताई और सुबह उन्हें मुंबई की भायखला जेल शिफ्ट कर दिया गया |
रिया और शोविक दोनों की ही ज़मानत याचिका को खारिज कर दिया था जिसके बाद दोनों ने फिर से अदालत में ज़मानत याचिका दायर की थी | खबर है की रिया व शोविक की याचिका पर सुनाई आज मुंबई की एक स्पेशल कोर्ट द्वारा की जाएगी जिसका खुलासा दोनों के वकील सतीश मानेशिंदे ने किया | थोड़ी ही देर में सुनवाई शुरू हो सकती है |
गौरततलब है की रिया को नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो द्वारा सुशांत सुसाइड मामले में ड्रग्स केस में दोषी पाए जाने पर गिरास्फ्तार किया गया है | जांच में रिया और भाई शोविक ने 25 से ज़्यादा बॉलीवुड सितारों के नाम भी बताये हैं जिनसे एनसीबी द्वारा जल्द पूछताछ की जा सकती है | बता दें की एनसीबी द्वारा इस मामले में रिया व् शोविक के साथ सुशांत के हाउसकीपिंग मेनेजर सैमयुअल मिरांडा को भी गिरफ्तार किया गया है |
सुशांत सिंह राजपूत मामला: रिया और शोविक चक्रवर्ती की ज़मानत पर सुनवाई आज
Thursday, September 10, 2020 12:56 IST


