हिंदी फीचर फिल्म के बेहेतरीन गीतकारों के नामांकन इस प्रकार है:
1. अंकुर तिवारी तथा डिवाइन, गीत 'अपना टाइम आयेगा' फिल्म है गली बॉय
2. अमिताभ भट्टाचार्य, गीत 'कलंक' फिल्म है कलंक
3. डिव्हाइन तथा नेज़ी, गीत 'मेरी गली में' फिल्म है गली बॉय
4. वरुण ग्रोव्हर, गीत 'रुआं रुआं' फिल्म है सोनचिड़िया
5. मनोज मुंतशिर, गीत 'तेरी मिटटी' फिल्म है केसरी
टिव्ही शोज/वेब सीरिज़ के बेहेतरीन गीतकारों के नामांकन इस प्रकार है:
1. शेखर अस्तित्व, गीत - 'टाइटल सॉन्ग', राधाकृष्ण
2. ज़मॉं हबीब, गीत - 'एक तुम चुप, एक चुप मै', 'इशारों इशारों में'
3. शशांक कंवर, गीत - 'पेट बेचारा', 'कुल्फिकुमार बाजेवाला'
4. मजाल, गीत - 'रूह', 'लाखों में एक' सीज़न 2
5. मजाल, गीत - 'निशानिया', 'लाखों में एक' सीज़न 2
नामांकन प्राप्त गीतकारों को बधाई देते हुए सुनील सालगिया जनरल सेक्रेटरी, एसडब्ल्यूए, ने कहा, `परदेस जाकर किसी से भी भारतीय फिल्मों के बारे में पूछोगे तो प्रतिक्रिया यही होगी कि `ओह, बॉलीवूड ! बेहतरीन गाने और डांसI` गाने हमारी फिल्मों को बेजोड़ पहचान देते हैI और यक़ीनन शब्दों के बगैर गाने नहीं बन सकतेI चन्द शब्दों में हजारों शब्द कहने की प्रतिभा साकार करने की गीतकारों की मेहनत से बना गीत जो हमारी इस शोर भरी जिंदगी में भी लोगों याद रहे, प्रसंशा के पात्र हैI`
146 प्रविष्टियों में से साल 2019 के लिए हिंदी भाषा फिल्म, टिव्ही शोज़, वेब सीरिज़ एसडब्ल्यूए अवार्ड कमिटी को दस चुने हुए नामांकन प्राप्त हुए हैंI ख्यातनाम गीतकार अमित खन्ना, इला अरुण, कौसर मुनीर, मयूर पूरी तथा पंछिजलोंवी जैसी ज्यूरी ने इन्डीविज्युअली तथा सर्वसम्मती से मुल्यांकन करने के बाद नामांकन प्राप्त गीतकार चुनेI
एसडब्ल्यूए के गीत श्रेणी के प्रवक्ता तथा गीतकार शैली ने कहा, `आवारा, मेरा नाम जोकर, गाईड, पाकीज़ा, मुग़ले आज़म, तीसरी कसम और ऐसी ही कई तमाम फिल्मों का तस्सवुर भी मुश्किल है, गीतों के बिना... गीत, हमारे सिनेमा का श्रृंगार हैं, आकर्षण हैं... गीत भारतीय हिंदी सिनेमा का वो इत्तर है, जिसकी महक हमारे रोज़मर्रा के जीवन में रची बसी हैI एसडब्ल्यूए अवार्ड 2020 नामांकन प्राप्त गीतकार साथियों को बहुत बहुत बधाई और ''विजयी भवः'' वाली शाबाशी!! गीतकारों को मेरा स्नेह, तहे दिल से शुक्रिया और इज़्ज़त वाला Salute हैI
एसडब्ल्यूए ने साल 2020 में अपने हीरक मोहत्सवी साल के अवसर पर एसडब्ल्यूए अवार्ड का शुभारम्भ किया हैI जो कि इन अवार्ड्स का चयन जानकार स्क्रीन रायटर्स तथा गीतकारों द्वारा किया गया है, लेखक वर्ग तथा साहित्यिक संगठनो में दिए जाने वाले अन्य अंतरराष्ट्रीय सन्माननीय अवार्ड्स के समान ही भारतीय लेखकों के लिए ये अवार्ड्स भी प्रतिष्ठित तथा मान्यताप्राप्त कहेलायेंगे ऐसा विश्वास हैI
नामांकन प्राप्ति की घोषणा पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नामांकित गीतकारों ने कहा...
नामांकन - सर्वोत्तम गीतकार फीचर फिल्म
नामांकन: अंकुर तिवारी / डिवाइन
गीत: अपना टाईम आएगा, फिल्म: गली बॉय
अंकुर तिवारी ने कहा -
`सर्वश्रेष्ठ गीत की श्रेणी में नामांकित होना मेरे लिए सम्मान को बात है। मैं डिवाइन और दूसरे नामित सदस्यों की संगति में आने से काफी उत्साहित हूँ। ये अवसर देने के लिए मैं एसडब्ल्यूए का बहुत शुक्रिया अदा करता हूँ।`
डिवाइन ने इस बारे में बात करते हुए कहा -
"एसडब्ल्यूए अवार्ड 2020 के लिए अपने अन्य प्रतिभाशाली और हुनरमंद साथियों के साथ मुझे भी नामांकित किये जाने के कारण मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। आज तक मैंने जितने भी गाने लिखे हैं उनमें 'अपना टाइम आएगा' और 'मेरे गली में' यकीनन सबसे ज़्यादा प्रभावशाली रहे हैं। यह न सिर्फ मेरे या गली बॉय फ़िल्म के लिए बल्कि पूरे भारत के हिप-हॉप आंदोलन के लिए अच्छा रहा है। सच कहूं तो 'मेरे गली में' एक ओरिजिनल रिलीज़ के तौर पर मेरे दिल के सबसे करीब है क्योंकि यह वाकई में मुम्बई की आवाज़ को नक्शे पर रखता है! हमने इसके बाद से पीछे मुड़कर नहीं देखा है।"