बीएमसी के इस निंदनीय कदम से कई बॉलीवुड सेलेब्स कंगना के समर्थन में सामने आए हैं। सोनम कपूर ने भी कंगना को अपना समर्थन दिया, लेकिन ऐसा लगता है कि कंगना को यह अच्छा नहीं लगा। सोनम के जवाब में कंगना ने उनकी तुलना रिया चक्रवर्ती के साथ कर दी। मीडिया खबरों के अनुसार सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग-एंगल की जांच में NCB द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद रिया को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
सोनम कपूर ने महात्मा गांधी के कोट को दीया मिर्जा के ट्वीट के साथ रिट्वीट किया और कैप्शन में लिखा था कि, 'आंख के लिए आंख पूरी दुनिया को अंधा बना देती है'| लेकिन ऐसा लगता है सोनम की बात कंगना को पसंद नहीं आई है, कंगना ने ट्वीट किया कि, 'अचानक माफिया बिंबों ने मेरे घर त्रासदी के माध्यम से रिया के लिए न्याय मांगना शुरू कर दिया है, मेरी लड़ाई लोगों के लिए है कि वे मेरे संघर्षों की तुलना एक छोटी ड्रगी से न करें, जो एक कमजोर और टूटी हुई है इसे तुरंत बंद करो'| कंगना के यह जवाब देते ही लोगों ने एक बार फिर सोनम को फटकार लगानी शुरू कर दी है| देखिये ट्वीट-
All of sudden mafia bimbos have started to seek justice for Rhea ji through my house tragedy, my fight is for people don't compare my struggles to a small time druggie who was living off a vulnerable and broken, self made super star, stop this right away. https://t.co/OV9ukO04jC
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 10, 2020
An eye for an eye makes the whole world blind. https://t.co/Rywo3MvwUC
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) September 10, 2020
कंगना के समर्थन में ट्वीट करते हुए दीया मिर्जा ने ट्वीट किया था कि, 'कंगना के कार्यालय के विध्वंस की निंदा करती हूँ। रिया के खिलाफ उत्पीड़न और दुर्व्यवहार की निंदा करते हैं। यह पक्ष लेने के बारे में नहीं है, यह अन्यायपूर्ण है, याद रखें कि यह आपके साथ भी हो सकता है'|
कंगना के घर के सामने प्रदर्शनकारियों में शामिल एक महिला ने कहा कि मुंबई किसी के बाप की नहीं है यहां पर हर राज्य के लोग रहते हैं| संजय राउत ने जिस तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग कंगना के लिए किया है उनको इसके लिए माफी मांगनी होगी|
दूसरी तरफ बीएमसी की करवाई के बाद कंगना रनौत और ज्यादा आक्रामक हो गई हैं उन्होंने एक वीडियो ट्वीट करके महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला है| कंगना रनौत ने कहा कि उद्धव ठाकरे तुझे क्या लगता है? कि तूने फिल्म माफिया के साथ मिलकर, मेरा घर तोड़कर मुझसे बहुत बड़ा बदला लिया है? आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा| ये वक्त का पहिया है, याद रखना, हमेशा एक जैसा नहीं रहता|