रणदीप हुड्डा की फिल्म 'बैटल ऑफ सारागढ़ी' इस कारण नहीं हुई आज तक रिलीज़!

Saturday, September 12, 2020 15:10 IST
By Santa Banta News Network
सारागढ़ी दिवस पर एक और जहां शहीदों को लोग याद कर रहें है तो वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड के कई दिग्गजों ने भी जांबाज सिख सिपाहियों के बलिदान को याद किया है औऱ उन्हें श्रद्धांजलि दी है। कुछ समय पहले ही सारागढ़ी के जवानों के पराक्रम की कहानी दुनिया को अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म से द्वारा दिखाई थी। इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रणदीप हुड्डा भी 'बैटल ऑफ सारागढ़ी' की कहानी से प्रेरित फिल्म पर बहुत पहले काम कर रहे थे, लेकिन ये फिल्म आज तक सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज़ नही हो पाई है।

2016 में निर्देशक राजकुमार संतोषी ने सारागढ़ी की लड़ाई पर अपनी फिल्म की घोषणा की थी, इसमें रणदीप हवलदार ईशर सिंह की भूमिका निभाने जा रहे थे| इस फिल्म की शूटिंग 2018 तक चली थी परन्तु अक्षय कुमार और करण जोहर के 'केसरी' फिल्म की घोषणा के बाद और कुछ निजी करणों की वजह से फिल्म 'बैटल ऑफ सारागढ़ी' की परियोजना को रोकना पड़ा था|

इस फिल्म के लिए रणदीप ने कड़ी मेहनत भी की थी, उनके समर्पण और कड़ी मेहनत के बावजूद, फिल्म की परियोजना आज तक पूरी नही हो पाई है। रणदीप ने सिखों के इस बलिदान को याद करते हुए कुछ तस्वीरें ट्विटर पर लोगों के साथ साझा की हैं, इनको देखकर अभिनेता के फैन्स की आँखों में आंसू आ गए हैं| आज भी लोग उनकी इस फिल्म के रिलीज़ होने का इंतज़ार करते हैं|

सारागढ़ी दिवस पर, रणदीप हुड्डा ने अपनी फिल्म "बैटल ऑफ सारागढ़ी" के सेट की पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए सारागढ़ी के बहादुरों को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, "देह शिवा बर मोहे ईहे, शुभ कर्मन ते कभुं न टरूं न डरौं अरि सौं जब जाय लड़ौं, निश्चय कर अपनी जीत करौं, अरु सिख हों आपने ही मन कौ इह लालच हउ गुन तउ उचरों, जब आव की अउध निदान बनै अति ही रन मै तब जूझ मरों ॥२३१॥ ~ गुरु गोबिंद सिंह जी 21 vs 10,000 #SaragarhiDay #Saragarhi #12Sept"|देखिये तस्वीर -

View this post on Instagram

. देह शिवा बर मोहे ईहे, शुभ कर्मन ते कभुं न टरूं न डरौं अरि सौं जब जाय लड़ौं, निश्चय कर अपनी जीत करौं, अरु सिख हों आपने ही मन कौ इह लालच हउ गुन तउ उचरों, जब आव की अउध निदान बनै अति ही रन मै तब जूझ मरों ॥२३१॥ ~ गुरु गोबिंद सिंह जी 21 vs 10,000 #SaragarhiDay #Saragarhi #12Sept Boleeeeeeee so nihaaala, Saaaaatsriiakaaaala🙏🏽🙏🏽 Lord grant me the boon, that I may never deviate from a good deed. That I shall not fear when I go into combat.And with determination I be victorious.That I may teach myself this greed alone. And when the last days of my life come, May I die in the might of the battlefield.

A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda) on



अगर आपको याद हो सारागढ़ी की लड़ाई 12 सितंबर, 1897 को हुई थी। इस युद्ध में 36 सिख रेजिमेंट के 21 सैनिकों ने 10,000 से ज्यादा अफगान सैनिकों का सामना किया था। दुश्मन की गोलियों का शिकार बनने से पहले उनलोगों ने 600 से ज्यादा अफगानी सैनिकों को मार गिराया था।

आपको बता दें कि रणदीप हुड्डा ने इस फिल्म के लिए अपने बालों को बढ़ाया था जिसे आखिरकार कई वर्षों तक इंतजार करने के बाद उन्होंने काट दिया था, क्योंकि ये कंफर्म हो गया था कि अब फिल्म बड़े पर्दे पर नहीं जा रही है। एक बार रणदीप ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि आज भी वह जब इस फिल्म के बारे में सोचता हूँ तो उनकी आँखें नम हो जाती हैं|
अनिरुद्ध की उलझन: वह किसे चुनेगा - झनक या अर्शी? दिलचस्प प्रोमो रिलीज़!

स्टार प्लस का शो झनक अपने दिलचस्प कहानी और मजबूत किरदारों के साथ दर्शकों को बांधे हुए है। हिबा नवाब, जो झनक का किरदार निभा रही हैं, और कृषाल आहुजा, जो अनिरुद्ध का रोल कर रहे हैं, अपनी अदाकारी के

Monday, December 23, 2024
24वें इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स में दलेर मेहंदी की धमाकेदार परफॉर्मेंस!

नए साल की शुरुआत करें 24वें इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स (ITA) के साथ, जो एक ग्रैंड और ग्लैमरस शाम है! इस स्टार-स्टडेड इवेंट में हमारे पसंदीदा स्टार्स अपनी चमक बिखेरते हुए अपने जबरदस्त काम

Monday, December 23, 2024
24वें ITA अवॉर्ड्स में भाविका शर्मा ने 'आज की रात' सॉंग पर किया धमाकेदार डांस!

नई साल की शुरुआत करें 24वें भारतीय टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स (ITA) के साथ, जहाँ सितारों से सजी एक शाम होगी! नए साल की शुरुआत करने का इससे बेहतरीन तरीका क्या हो सकता है, जब हमारे पसंदीदा टीवी

Monday, December 23, 2024
जॉर्जिया एंड्रियानी के रेड एन्सेम्बल क्रिसमस लुक ने फैन्स को किया मदहोश!

जैसे-जैसे छुट्टियों का मौसम नजदीक आ रहा है, क्रिसमस आपके पहनावे में स्टाइल, शान और उत्सव के आकर्षण को मिलाने का एक बेहतरीन अवसर है। चाहे आप एक आरामदायक पारिवारिक डिनर में

Saturday, December 21, 2024
रूपाली गांगुली, सुमेध मुद्गलकर और सिद्धार्थ निगम करेंगे 24वें ITA अवॉर्ड्स का अनुभव!

नए साल की शुरुआत मनाएं 24वें इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स (ITA) के साथ! इस साल की शुरुआत का सबसे अच्छा तरीका है हमारे पसंदीदा स्टार्स के साथ मिलकर करना, जो बेहतरीन परफॉर्मेंस करेंगे और

Saturday, December 21, 2024
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT