2016 में निर्देशक राजकुमार संतोषी ने सारागढ़ी की लड़ाई पर अपनी फिल्म की घोषणा की थी, इसमें रणदीप हवलदार ईशर सिंह की भूमिका निभाने जा रहे थे| इस फिल्म की शूटिंग 2018 तक चली थी परन्तु अक्षय कुमार और करण जोहर के 'केसरी' फिल्म की घोषणा के बाद और कुछ निजी करणों की वजह से फिल्म 'बैटल ऑफ सारागढ़ी' की परियोजना को रोकना पड़ा था|
इस फिल्म के लिए रणदीप ने कड़ी मेहनत भी की थी, उनके समर्पण और कड़ी मेहनत के बावजूद, फिल्म की परियोजना आज तक पूरी नही हो पाई है। रणदीप ने सिखों के इस बलिदान को याद करते हुए कुछ तस्वीरें ट्विटर पर लोगों के साथ साझा की हैं, इनको देखकर अभिनेता के फैन्स की आँखों में आंसू आ गए हैं| आज भी लोग उनकी इस फिल्म के रिलीज़ होने का इंतज़ार करते हैं|
सारागढ़ी दिवस पर, रणदीप हुड्डा ने अपनी फिल्म "बैटल ऑफ सारागढ़ी" के सेट की पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए सारागढ़ी के बहादुरों को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, "देह शिवा बर मोहे ईहे, शुभ कर्मन ते कभुं न टरूं न डरौं अरि सौं जब जाय लड़ौं, निश्चय कर अपनी जीत करौं, अरु सिख हों आपने ही मन कौ इह लालच हउ गुन तउ उचरों, जब आव की अउध निदान बनै अति ही रन मै तब जूझ मरों ॥२३१॥ ~ गुरु गोबिंद सिंह जी 21 vs 10,000 #SaragarhiDay #Saragarhi #12Sept"|देखिये तस्वीर -
अगर आपको याद हो सारागढ़ी की लड़ाई 12 सितंबर, 1897 को हुई थी। इस युद्ध में 36 सिख रेजिमेंट के 21 सैनिकों ने 10,000 से ज्यादा अफगान सैनिकों का सामना किया था। दुश्मन की गोलियों का शिकार बनने से पहले उनलोगों ने 600 से ज्यादा अफगानी सैनिकों को मार गिराया था।
आपको बता दें कि रणदीप हुड्डा ने इस फिल्म के लिए अपने बालों को बढ़ाया था जिसे आखिरकार कई वर्षों तक इंतजार करने के बाद उन्होंने काट दिया था, क्योंकि ये कंफर्म हो गया था कि अब फिल्म बड़े पर्दे पर नहीं जा रही है। एक बार रणदीप ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि आज भी वह जब इस फिल्म के बारे में सोचता हूँ तो उनकी आँखें नम हो जाती हैं|