शाहरुख़ खान के चाहनेवाले उन्हें बड़े परदे पर देखने के लिए पिछले डेढ़ साल से तरस रहे हैं | बीते दिनों खबर आई थी यशराज फिल्म्स द्वारा अपनी पचासवीं वर्षगाँठ पर कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स का ऐलान किया जाने वाला है जिस्न्मे से एक है 'पठान'| पठान एक दमदार एक्शन फिल्म होगी जिसमे शाहरुख़ खान और जॉन अब्राहम के साथ काम करने की खबर थी जिस पर अब मुहर लग गयी है |
सूत्रों की मानें तो फिल्म में शाहरुख़ खान के साथ जॉन अब्राहम के नाम पर मुहर लगा दी गयी है और ये पहला मौका जब ये दोनों सितारे एक साथ स्क्रीन साझा करते हुए नज़र आएँगे | ये लम्बे अरसे के बाद होगा जब शाहरुख़ एक एक्शन फिल्म में अपने फैन्स को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं वो भी यशराज बैनर तले | ख़ास बात ये है की पठान का निर्देशन 'वॉर' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले सिद्धार्थ आनंद करेंगे |
एक्शन फिल्मों के मामले में सिद्धार्थ का ट्रैक रिकॉर्ड अब तक ज़बरदस्त रहा है जिनमें 2014 में रिलीज़ हुई ऋतिक रॉशन - कैटरिना कैफ स्टारर 'बैंग - बैंग' और पिछले साल रिलीज़ हुई ऋतिक रॉशान, टाइगर श्रॉफ, और वाणी कपूर स्टारर 'वॉर' शामिल है | ऐसे में शाहरुख़ खान और जॉन अब्राहम के सिद्धार्थ की फिल्म में काम करने को लेकर फैन्स काफी उत्सुक हैं |
बता दें की पठान की शूटिंग अगले साल जनवरी में शुरू हो सकती है व जुलाई तक इसके जारी रहने की संभावना है और फिल्म की आधिकारिक घोषणा 27 सितम्बर को हो सकती है | बता दें की शाहरुख़ खान आखिरी बार फ़िल्मी परदे पर आनंद एल राय की 'ज़ीरो' में अनुष्का शर्मा और कैटरिना कैफ के साथ नज़र आए थे | फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नाकाम रही थी और शाहरुख़ ने तब से कोई फिल्म साइन नहीं की है |
कन्फर्म! शाहरुख़ और जॉन करेंगे यशराज की 'पठान' में एक्शन! इस महीने होगी शूटिंग शुरू
Saturday, September 12, 2020 15:29 IST


