सूत्रों के मुताबिक रिया चक्रवर्ती को सुरक्षा कारणों से एक कमरे के सेल में रखा गया है, इस सेल में तीन शिफ्टों में दो कॉन्स्टेबलों द्वारा चौबीसों घंटे पहरा दिया जाता है| आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रिया को सोने के लिए सिर्फ़ चटाई दी गई है, कोई भी बिस्तर या तकिया नहीं दिया गया है|
मीडिया खबरों के अनुसार जिस सेल में रिया इस समय रह रही हैं वहन पर कोई पंखा नहीं है और यदि अदालत द्वारा अनुमति दे दी जाती है तो एक टेबल फैन उनको उपलब्ध करा दिया जाएगा| जेल के अधिकारियों ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि इन दिनों कोरोना महामारी के कारण कैदियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उनको दूध में हल्दी डालकर दी जा रही है|
भायखला जेल महिलाओं के लिए मुंबई की इकलौती जेल है, पिछले कुछ महीनों में यहां कोविड के भी कई मामले सामने आए हैं| रिया चक्रवर्ती को सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ड्रग्स कनेक्शन के आरोप में मंगलवार को एनसीबी द्वारा गिरफ्तार किया गया था और उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में यहाँ रखा गया है|
कुछ समय पहले ही ड्रग्स केस में मुंबई की सेशंस कोर्ट के सामने 6 आरोपियों रिया, शोविक, दीपेश सावंत, सैमुअल मिरांडा, जैद, बासित परिहार ने ज़मानत याचिका पेश की थी जिसको कोर्ट ने खारिज़ कर दिया है| इस खबर के सामने आते ही सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स और परिवार वाले काफी खुश नज़र आ रहे हैं|