Bollywood News


इन्दू की जवानी से दिखी किआरा की चुलबुली झलक,16 सितम्बर को फिक्स हुई है डेट!

इन्दू की जवानी से दिखी किआरा की चुलबुली झलक,16 सितम्बर को फिक्स हुई है डेट!
कबीर सिंह में एक चुप-चाप रहने वाली शांत स्वभाव की preeti का किरदार निभाने के बाद अब किआरा अडवाणी हमें जल्द एक चुलबुले रूप में दिखने वाली हैं अबीर सेनगुप्ता की कॉमेडी फिल्म 'इन्दू की जवानी' में | फिल्म का किआरा के फैन्स कब से इंतज़ार कर रहे हैं और ये इंतज़ार अब बस ख़त्म होने की वाला है क्यूंकि फिल्म का पहला टीज़र जारी हो गया है |

थोड़ी देर पहले ही किआरा अडवाणी ने इन्स्टाग्राम पर इन्दू की जवानी का टीज़र साझा किया है | विडियो में किआरा हमें इन्दू के किरदार में चहकते हुए अपना परिचय देती हैं और कहती हैं की उन्होंने डेटिंग एप पे खुद ही अपनी डेट फिक्स कर ली है | साथ ही इन्दू ये भी बताती है की ये डेट उसने 16 सितम्बर को फिक्स की है | टीज़र से ये अंदाजा लगान मुश्किल नहीं है की 16 तारिख को फिल्म का ट्रेलर जारी हो सकता है | देखिये किआरा की पोस्ट -



बता दें की इन्दू की जवानी एक जवान लड़की इन्दू और डेटिंग एप्स के उसके तजुर्बे के इर्द-गिर्द घूमती कॉमेडी फिल्म है जिसमे किआरा अडवाणी के साथ - साथ आदित्य सील मुख्य किरदार में दिखेंगे | फिल्म के निर्माता हैं भूषण कुमार, दिव्या खोसला कुमार, क्रिशन कुमार, क्रिशन कुमार और निखिल अडवाणी जिसकी रिलीज़ डेट भी 16 सितम्बर को सामने आ सकती है |

End of content

No more pages to load