Bollywood News


ईशान खट्टर-आनन्या पांडे लगा रहे डांस फ्लोर पे आग, 'खाली पीली' का नया गाना 'तहस नहस' जारी!

ईशान खट्टर-आनन्या पांडे लगा रहे डांस फ्लोर पे आग, 'खाली पीली' का नया गाना 'तहस नहस' जारी!
कुछ दिन पहले ही ईशान खट्टर व आनन्या पांडे की फिल्म 'खाली पीली' का पहला गाना 'बेयौनसे शर्मा जाएगी जिस पर काफी विवाद हुआ और निर्माताओं को गाने का टाइटल भी बदलना पड़ा | अब फिल्म से नया गाना 'तहस - नहस' जारी हो गया है जिसमे ईशान खट्टर और आनन्या पांडे डांस फ्लोर पर आग लगाते हुए नज़र आ रहे हैं

गाने के विडियो में ईशान और आनन्या की जोड़ी और दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री भी काफी आकर्षक नज़र आ रही है | एक साथ फ्लोर पर थिरकते हुए ईशान - आनन्या आपको भी थिरकने पर मजबूर कर देंगे | तहस-नहस को गाया है शेखर रावजियानी व प्रकृति कक्कड़ ने, लिखा है कुमार ने और संगीत दिया है विशाल; - शेखर ने | देखिये विडियो -



आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस आनन्या पांडे अब जल्द ही एक्टर ईशान खट्टर के साथ फिल्म 'खाली पीली' में नज़र आएंगीं| यह फिल्म इसी साल 2 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफार्म ज़ीप्लेक्स ZeeplexOfficial पर रिलीज़ की जाएगी| दोनों के फैन्स इस फिल्म के रिलीज़ होने का बेताबी से इंतज़ार कर रहे हैं|

End of content

No more pages to load