वरुण धवन और सारा अली खान की कुली नंबर 1 देखने के लिए फैन्स काफी उत्सुक थे मगर कोरोना वायरस के कारण फिल्म तय तारीख पर रिलीज़ हो नहीं पायी | डेविड धवन के निर्देशन में बनी ये फिल्म इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है जिसमे हमें सारा और वरुण की फ्रेश जोड़ी दिखने वाली है | फैन्स में फिल्म के लिए बेकरारी अब भी बरकरार है जिसे बढाने के लिए बॉलीवुड के गलियारों से एक नयी खबर आ रही है |
रिपोर्ट्स की मानें तो कुली नंबर 1 के ओटीटी राइट्स डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने खरीद लिया है वो भी 120 करोड़ की मोटी कीमत पर | वरुण धवन की पिछली 2 फ़िल्में चाहे फ्लॉप रही हैं हों मगर जब भी वरुण ने अपने पिता डेविड धवन के साथ काम किया है फिल्म सुपरहिट रही है, चाहे बात 'में तेरा हीरो' की हो, 'या जुड़वाँ 2' की | सारा अली खान के साथ वरुण की जोड़ी भी फिल्म के लिए एक प्लस पॉइंट है और शायद यही कारण है की डिज्नी ने फिल्म के लिए 120 करोड़ की रकम अदा की है |
हालांकि इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन अगर ऐसा है तो अक्षय की लक्ष्मी बम के बाद कूली नंबर 1 किसी ओटीटी प्लेटफार्म द्वारा खरीदी जाने वाली दूसरी सबसे महँगी बॉलीवुड है | बता दें की राघव लॉरेन्स के निर्देशन में बनी लक्ष्मी बम को भी डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने 125 करोड़ में खरीदा है | डेविड धवन के निर्देशन में बनी कुली नंबर 1 में वरुण धवन और सारा अली खान के साथ परेश रावल, जावेद जाफरी, राजपाल यादव, व जॉनी लीवर भी नज़र आएँगे | जल्द फिल्म की रिलीज़ डेट का ऐलान हो सकता है |
कुली नंबर 1 के ओटीटी राइट्स बिके 120 करोड़ में? डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी रिलीज़
Tuesday, September 15, 2020 18:00 IST


