बात हो रही है यूट्यूब स्टार कैरी मिनाटी उर्फ़ अजय नागर की जो की रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार बिग बॉस के सीज़न 14 में नज़र आ सकते हैं | खबर है की फिलहाल अजय मुंबई में हैं जहाँ उन्हें क्वारनटीन किया गया है और इसके बाद वे शो की शूटिंग ज्वाइन करेंगे | 1 अक्टूबर से बिग बॉस 14 की शूटिंग शुरू शुरू होने जा रही है और 3 अक्टूबर से इसका प्रसारण कलर्स टीवी पर शुरू होने वाला है |
बता दें की कैर्री मिनाटी का यूट्यूब पर एक बड़ा फैनबेस है जिसमें 25 मिलियन यानी 2.5 करोड़ से ज़्यादा सब्सक्राइबर्स शामिल हैं | कुछ महीने पहले कैरी टिकटोक स्टार आमिर सिद्दीकी पर अपने एक विडियो को लेकर खूब चर्चा में रहे थे जिसे यूट्यूब से हटा दिया गया था और उस पर भी काफी विवाद हुआ था | खबर है की आमिर सिद्दीकी भी शो में शामिल हो सकते हैं ताकि दर्शकों को अच्छा - ख़ासा मसाला देखने को मिल सके |
साथ ही इस सीज़न में जैसमीन भसीन, सारा गुरपाल, पवित्रा पूनिया, नैना सिंह, निशांत निलकानी भी देखने को मिल सकते हैं | बता दें की शो में जाने से पहले हर प्रतिभागी को 15 दिन के लिए क्वारनटीन किया जाएगा उसके बाद १ अक्टूबर को फिर से सभी का कोविड-19 टेस्ट करवाया जाएगा | बिग बॉस 14 कलर्स टीवी पर 3 अक्टूबर से प्रसारित होना शुरू होगा |