Bollywood News


इन्दू की जवानी के ट्रैक 'हसीना पागल दीवानी' में किआरा बढ़ा रही डांस फ्लोर पर गर्मी!

इन्दू की जवानी के ट्रैक 'हसीना पागल दीवानी' में किआरा बढ़ा रही डांस फ्लोर पर गर्मी!
2 दिन पहले किआरा अडवाणी की आगामी रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'इन्दू की जवानी' से किआरा का एक टीज़र सामने आया था जिसमे उन्होंने एक सरप्राइज़ का ज़िक्र किया था| कल हमने आपको ये खबर दी थी की ये सरप्राइज फिल्म का ट्रेलर नहीं बल्कि एक गाना है जिसका टाइटल है 'हसीना पागल दीवानी' जिसे रिलीज़ कर दिया गया है |

हसीना पागल दीवानी मीका सिंह के गाने 'सावन में लग गयी आग' का ही रीक्रिएटेड वर्ज़न है जिसे मीका सिंह और असीस कौर ने गाया है | गाने का विडियो काफी चमक धमक लिए है जिसमे किआरा अडवाणी अपनी खूबसूरत अदाओं से डांस फ्लोर पर आग लगाती हुई नज़र आ रही हैं और उनके साथ फिल्म के लीड अभिनेता आदित्य सील भी नज़र आये हैं मीका सिंह व् असीस कौर की आवाजें विडियो को और आकर्षक बनाती हैं और गाने को एक बढ़िया डांस ट्रैक बनाती हैं | देखिये विडियो -



हसीना पागल दीवानी को मीका सिंह ने अपनी आवाज़ देने के साथ ही कंपोज़ भी किया है तथा इसे लिखा है शब्बीर अहमद ने | बता दें की अबीर सेनगुप्ता द्वारा निर्देशित इन्दू की जवानी एक रोमांटिक- कॉमेडी फिल्म है जो एक लड़की और डेटिंग एप्स के उसके एक्सपीरियंस के इर्द-गिर्द घूमती है | अक्टूबर में अगर सिनेमाघर खुलते हैं तो इन्दू की जवानी हमे बड़े परदे पर देखने को मिल सकती है |

End of content

No more pages to load