Bollywood News


राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई के लिए रणदीप हुड्डा ने शुरू की डबिंग

राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई के लिए रणदीप हुड्डा ने शुरू की डबिंग
सलमान खान, दिशा पटानी और रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई" 2020 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। लेकिन कोरोनवायरस वायरस की महामारी के कारण, फिल्म की रिलीज़ निर्माताओं द्वारा स्थगित कर दी गई थी। हाल ही में बड़ी सर्जरी से गुजरने वाले रणदीप ने इस फिल्म के काम करना भी शुरू कर दिया है, इसकी एक तस्वीर उन्होंने इन्स्टा पर अपने फैन्स के साथ साझा की है|

इंस्टाग्राम हैंडल पर रणदीप ने खुद की एक तस्वीर साझा की है जिसमें वह फिल्म के लिए डबिंग करते हुए नज़र आ रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा ने लिया है, तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, "काम पर वापस आने के लिए आभारी #राधे"| देखिये -

View this post on Instagram

Grateful to be back at work 🙏🏽 #Radhe

A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda) on



रणदीप हुड्डा आखिरी बार बड़े पर्दे पर इम्तियाज अली के निर्देशन में तैयार फिल्म 'लव आजकल 2 ' में सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के साथ सहायक भूमिका में नज़र आए थे, उनके अभिनय की लोगों ने खूब सराहना की थी। इस समय रणदीप के फैंस उनकी आगामी फिल्म के रिलीज़ होने का बेताबी के साथ इंतज़ार कर रहे हैं।

End of content

No more pages to load