बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त और उनका परिवार काफी मुश्किल वक्त से गुजर रहा है। संजय दत्त इन दिनों लंग कैंसर की बीमारी से जूझ रहे हैं। बीते महीने संजय दत्त को अपने लंग कैंसर का पता चला है। इसी के बाद ही उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। संजय दत्त इस बीमारी का पूरी मज़बूती से सामना कर रहे हैं, हाल ही में संजय दत्त ने अपनी पहली कीमोथैरेपी करवाई थी। अब खबर आ रही है कि वह पत्नी मान्यता के साथ दुबई पहुंच चुके हैं।
ई-टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, 15 सितंबर को संजय दत्त दुबई के लिए रवाना हो गए हैं, उनकी पत्नी मान्यता दत्त भी उनके साथ गई हैं। संजय दत्त चार्टर्ड फ्लाइट से मंगलवार शाम 4 बजे दुबई के लिए निकले हैं। खबरों की मानें तो संजय दत्त का अपने दोनों बच्चों से मिलने का बहुत मन था और इसी वजह से वह दुबई उनसे मिलने पहुंच गए हैं।
अगर आपको याद हो कुछ समय पहले संजय दत्त की पत्नी मान्यता ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा था कि 'इम्तिहान' फिल्म के रुक जाना नहीं तू कहीं हार के'। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि संजय दत्त इस समय लंग कैंसर से जूझ रहे हैं, कुछ समय पहले ही उनके कैंसर पीड़ित होने की जानकारी सामने आई, इस खबर से अभिनेता के फैंस काफी दुखी नज़र आए थे|
इस समय हर कोई संजय के जल्द ठीक होने की हर कोई दुआ कर रहा है| वहीं संजय दत्त के फ़िल्मी प्रोजेक्ट की बात करें तो उनके हाथ फिलहाल कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं, जैसे शमशेरा, केजीएफ़ 2, पृथ्वीराज, तोरबज़, भुज दी प्राइड ऑफ़ इंडिया आदि| अभिनेता के फैन्स इन सभी फिल्मों के रिलीज़ होने का बेताबी के साथ इंतज़ार कर रहे हैं|
संजय दत्त अचानक हुए पत्नी मान्यता के साथ दुबई रवाना, जानिये क्या है मामला
Wednesday, September 16, 2020 15:51 IST


