ईशान खट्टर और आनन्या पाण्डेय स्टारर 'खाली - पीली' विवादों से मुक्त नहीं हो पा रही है | बीते दिनों फिल्म का गाने बेयौनसे शर्मा जाएगी के लिरिक्स को लेकर काफी विवाद हुआ था जिसके बाद फिल्म के निर्माताओं ने गाने का टाइटल बदल कर 'Beyonce' से 'Beyonse' कर दिया था | मगर ये विवाद वहीँ ख़त्म नहीं हुआ था, गाने पर जातिवाद को बढ़ावा देने के आरोप लगे थे और अब इसके लिरिक्स को भी बदल दिया गया है |
ज़ी म्यूज़िक के आधिकारिक यूट्यूब चैनल ने इस गाने का नया विडियो अपलोड किया है जिसका टाइटल है 'दुनिया शर्मा जाएगी'| गाने के टाइटल के साथ इसके बोल व विडियो में भी कुछ बदलाव किये गए हैं | देखिये नया विडियो -
बता दें की मकबूल खान के निर्देशन में बनी 'खाली - पीली' एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है जिसमे ईशान खट्टर और आनन्या पाण्डेय के साथ जयदीप अहलावत व सतीश कौशिक भी नज़र आएँगे | फिल्म के निर्माता हैं अली अब्बास ज़फर व हिमांशु मेहरा और ये फिल्म 2 अक्टूबर को ज़ीप्लेक्स पर रिलीज़ होगी |
खाली - पीली के गाने 'बेयौनसे शर्मा जाएगी' का टाइटल फिर बदला, हुआ 'दुनिया शर्मा जाएगी'
Thursday, September 17, 2020 11:29 IST
