Bollywood News


कंगना का जया बच्चन पर जुबानी हमला बोली, कौन सी थाली थी?

कंगना का जया बच्चन पर जुबानी हमला बोली, कौन सी थाली थी?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ड्रग विवाद पर जो जुबानी जंग रवि किशन और जया बच्चन के बीच शुरू हुई थी, उसमें अब एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी अपना योगदान देना शुरू कर दिया है| हाल ही में उन्होंने जया बच्चन के बयान को आड़े हाथों लेते हुए उन्हीं पर कई तरह के सवाल दाग दिए हैं| अगर आपको याद हो जया ने कुछ समय पहले रवि किशन पर जिस थाली में खाया उसी में छेद करने वाला आरोप लगाया था, अब उसी आरोप पर कंगना रनौत ने जया बच्चन को निशाना बनाया है|

कंगना ने ट्वीट पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा कि, "कौन सी थाली दी है जया जी और उनकी इंडस्ट्री ने? एक थाली मिली थी जिसमें दो मिनट के रोल आइटम नम्बर्ज़ और एक रोमांटिक सीन मिलता था वो भी हेरो के साथ सोने के बाद,मैंने इस इंडस्ट्री को फ़ेमिनिज़म सीखाया,थाली देश भक्ति नारीप्रधान फ़िल्मों से सजाई,यह मेरी अपनी थाली है जया जी आपकी नहीं"। अभिनेत्री की इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स ने ज्यदा बच्चन को आड़े-हाथों लेना शुरू कर दिया है| देखिये -



बॉलीवुड क्वीन ने लोगों को इशारों में ये बात बोल दी है कि कई बार फिल्मों में काम करने के लिए कई एक्ट्रेस को कलाकारों के साथ सोना पड़ता है| उनके इस ट्विट के बाद आने वाले समय में बॉलीवुड का क्या रिएक्शन होगा ये देखने लायक होगा|

वहीं रवि किशन की बात करें तो वह भी अपने बयान पर कायम हैं और जया बच्चन को लगातार सफाई दे रहे हैं| हाल ही में रवि ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि जिस भी थाली में जहर है उसमे छेद जरूर किया जाएगा| उन्होंने संसद के पहले दिन बॉलीवुड से ड्रग्स को खत्म करने की बात कही थी|

End of content

No more pages to load