Bollywood News


जया बच्चन पर बरसे रणवीर शौरी ने इसलिए बोला, हमें फेंके जाते हैं बस टुकड़े

जया बच्चन पर बरसे रणवीर शौरी ने इसलिए बोला, हमें फेंके जाते हैं बस टुकड़े
बॉलीवुड की दिग्ज्ज एक्ट्रेस और सांसद जया बच्चन ने जब राज्यसभा में बॉलीवुड का बचाव करते हुए कहा कि इसे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है| उनका ये बयान अचानक से सुर्ख़ियों में आ गया है, जया बच्चन का ये बयान रवि किशन के उस बयान के बाद आया जिसमें उन्होंने बॉलीवुड के ड्रग्स की गिरफ्त में होने और दोषियों को इसकी सजा दिए जाने की बात कही थी| हाल ही में रणवीर शौरी ने जया के बयान पर बड़ा ही मजेदार रिएक्शन दिया है|

जया बच्चन ने रवि किशन की इस बात का करारा जवाब देते हुए कहा कि जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं| वहीं रवि किशन की बात करें तो वह भी अपने बयान पर कायम हैं और जया बच्चन को लगातार सफाई दे रहे हैं| हाल ही में रवि ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि जिस भी थाली में जहर है उसमे छेद जरूर किया जाएगा| उन्होंने संसद के पहले दिन बॉलीवुड से ड्रग्स को खत्म करने की बात कही थी|

एक तरफ जहां कंगना इस बयान का जवाब देकर काफी चर्चा में आ गई थी, वहीं दूसरी तरफ रणवीर शौरी ने भी जया बच्चन के बयान पर आपत्ति जताई है| रणवीर शौरी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, "थालियां सजाते हैं ये अपने बच्चों के लिए, हम जैसों को फेंके जाते हैं सिर्फ टुकड़े| अपना टिफिन खुद पैक करके काम पे जाते हैं हम"| देखिये-



जाहिर है कि रणवीर शौरी के इस बयान में उनका गुस्सा नेपोटिज्म को लेकर है, उनका ये ट्वीट काफी वायरल हो रहा है और ढेरों फैन्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है| जहां तक कंगना के बयान की बात है तो बता दें कि कंगना ने अपने ट्वीट में जया बच्चन से पूछा था कि, "कौन सी थाली दी है जया जी और उनकी इंडस्ट्री ने? एक थाली मिली थी जिसमें दो मिनट के रोल आइटम नम्बर्ज़ और एक रोमांटिक सीन मिलता था वो भी हेरो के साथ सोने के बाद,मैंने इस इंडस्ट्री को फ़ेमिनिज़म सीखाया,थाली देश भक्ति नारीप्रधान फ़िल्मों से सजाई, यह मेरी अपनी थाली है जया जी आपकी नहीं"। अभिनेत्री की इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स ने ज्यदा बच्चन को आड़े-हाथों लेना शुरू कर दिया है|

End of content

No more pages to load