Bollywood News


हर बार की तरह इस बार भी अतरंगी लिबाज़ में नज़र आए वरुण शर्मा, वायरल हुई तस्वीर

हर बार की तरह इस बार भी अतरंगी लिबाज़ में नज़र आए वरुण शर्मा, वायरल हुई तस्वीर
वरुण शर्मा फिल्म इंडस्ट्री के उन भाग्यशाली अभिनेताओं में से एक हैं जिन्हें लोग उनकी फिल्मों में निभाए गए चरित्र के लिए जानते हैं। हम में से कई लोग उनका सही नाम ना जानकर उन्हें फिल्म "फुकरे" से चूचा और "छीछोरे" से सेक्सा के रूप में जानते हैं। वरुण ने अपने शानदार प्रदर्शन से अपने प्रशंसकों को गुदगुदा कर उनका दिल जीता है। हमारे मनोरंजन के अलावा, वरुण को सोशल प्लेटफॉर्म पर भी सक्रिय रहना पसंद है, विशेष रूप से फोटो-शेयरिंग एप्लिकेशन - इंस्टाग्राम पर।

बीते गुरुवार की शाम वरुण शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की जिसमे उन्होंने एक मल्टी-कलर की हुडी, नीले रंग की जींस, और पीले रंग के पहने हुए नज़र आ रहे हैं। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "Yeh Un Dino ki baat है..jab mask पहनना zaruri नहीं था!!😷🙈 अब Bohot Bohot ज़रूरी है!! कृपया बिना मास्क ke Mat nikliye!!" देखिए पोस्ट -



फ़िल्मी मोर्चे की बात करें तो वरुण शर्मा जल्द ही हार्दिक मेहता द्वारा निर्देशित कॉमेडी हॉरर फिल्म "रूही अफज़ाना" में दिखाई देंगे। इस फिल्म में राजकुमार राव और जान्हवी कपूर भी मुख्य भूमिकाओं में नज़र आने वाले हैं। ये फिल्म इस साल रिलीज़ होनी थी मगर कोरोना महामारी के कारण इसे डिले करना पड़ा है |

End of content

No more pages to load