Bollywood News


रणबीर - श्रद्धा नवम्बर से शुरू करेंगे इस फिल्म की शूटिंग?

रणबीर - श्रद्धा नवम्बर से शुरू करेंगे इस फिल्म की शूटिंग?
बीते दिनों खबर आई थी की रणबीर कपूर और शरद्ध कपूर जल्द एक साथ काम करने वाले हैं जिसे लेकर दोनों के ही फैन्स उत्सुक हो उठे थे | ये फिल्म प्यार का पंचनामा और सोनू के टीटू की स्वीटी के निर्देशक लव रंजन की आगामी कॉमेडी होगी | फिल्म को लेकर ख़बरों ने ज़ोर तब पकड़ा था जब कुछ दिन पहले रणबीर व श्रद्धा को एक साथ लव के ऑफिस से निकलते देखा गया था जहाँ दोनों फिल्म पर चर्चा के लिए गए थे |

अb फिल्म से जुड़ी एक नयी जानकारी सामने आ रही है जिसके मुताबिक़ रणबीर और श्रद्धा जल्द फिल्म की शूटिंग ह्सुरु करने वाले हैं | रिपोर्ट्स की मानी जाए तो इस अनटाइटल्ड फिल्म इस साल नवम्बर में फ्लोर पर जाएगी जिसकी शूटिंग अप्रैल 2021 तक ख़त्म होने का अनुमान है | ये पहला मौका जब रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर एक साथ स्क्रीन साझा करते दिखेंगे |

फ़िल्मी परदे पर श्रद्धा की आखिरी बार टाइगर श्रॉफ के साथ अहमद खान की बागी 3 में नज़र आई थी आने वाले समय में वे हमें अमर कौशिक की सुपरहिट फिल्म' 'स्त्री' के सीक्वल में दिख सकती हैं | वहीँ रणबीर कपूर बड़े परदे पर आखिरी बार राजकुमार हिरानी की 'संजू' में दिखे थे और फिलहाल वे यान मुख़र्जी की ब्रह्मास्त्र में व्यस्त हैं | अलिया भट्ट, रणबीर कपूर , अमिताभ बच्चन, अकिनेनी नागार्जुन स्टारर ये फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी |

End of content

No more pages to load