'हलाहल' फिल्म का ट्रेलर एक लड़की की अचानक हुई मौत से शुरू होता है, जिसे पुलिस और अन्य लोग आत्महत्या मान रहे हैं मगर लड़की का पिता यह मानने को तैयार नही है| पिता का कहना है कि मुझे विश्वास है कि मेरी 23 साल की जवान बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती है| वह पुलिस से इस मौत की जाँच करने को कहता है और एक अफसर की मदद से धीरे-धीरे राज़ पर पड़े पर्दे उठते चले जाते हैं|
यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है और बताया जा रहा है कि सच्ची घटनाओं से प्रेरित है| जिसमें एक पिता अपनी बेटी की मौत का सच जानना चाहता है| सोशल मीडिया पर ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है, इसको देखकर लोगों की फिल्म के प्रति जिज्ञासा और ज्यादा बढ़ गई है| देखिये ट्रेलर -
'हलाहल' फिल्म के ट्रेलर में डॉ.शर्मा बने सचिन खेड़ेकर अपनी जबरदस्त परफॉरमेंस से लोगों को दीवाना बनाने के लिए तैयार हैं| दूसरी तरफ उनके साथ पुलिस वाले के रूप में बरुण सोबती भी अपने अभिनय से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए उत्सुक नज़र आ रहे हैं| क्या है डॉ.शर्मा की बेटी की मौत का सच, हत्या या आत्महत्या|
क्या है इस रहस्यमी मौत के पीछे का राज, 21 सितंबर को इन सभी सवालों जवाब मिलेगा| आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन रणदीप झा ने किया है और निर्माण कार्य जीशान कादरी ने सम्भाला है| ट्रेलर को देखकर दर्शक इस फिल्म के रिलीज़ होने का बेताबी के साथ इंतज़ार कर रहे हैं|