अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक दिन पहले अपनी आगामी फिल्म 'सीरियस मेन' का ट्रेलर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा करने की घोषणा कर दी थी। हाल ही में अभिनेता फिल्म का ट्रेलर लोगों के साथ शेयर किया है, इसको देखकर लोगों की फिल्म के प्रति जिज्ञासा और ज्यादा बढ़ गई है| आपकी जानकारी के लिए बता दे कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्टिंग का तो आज हर कोई दीवाना है|
ट्रेलर के वीडियो में आप देख सकते हैं कि, नवाज़ अपनी पत्नी को कह रहे हैं कि, "वह अपने होने वाले बेटे अदी को एक सीरियस आदमी बनाएगें, जिसे दुनिया समझ नहीं पाएगी लेकिन सम्मान करेगी। यह मुंबई है और इसकी बड़ी इमारतों में कुछ सीरियस लोग बैठे हैं। वे लोग जिनके अजीबोगरीब सवाल हैं लेकिन हम फिर भी उन्हें सलाम करते हैं। और इसीलिए मैं चाहता हूं कि मेरा बेटा आदि एक ऐसा ही सीरियस आदमी बने| देखिये ट्रेलर-
फिल्म 'सीरियस मैन' का निर्देशन सुधीर मिश्रा ने किया है, यह पहला मौका होगा जब नवाज़ और सुधीर एक फिल्म के लिए साथ काम करते नज़र आएगें। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म की कहानी भावेश मंडलिया ने लिखी है। यह फिल्म मनु जोसेफ नाम की किताब पर आधारित है, इसको 2 अक्टूबर , 2020 को अक्टूबर गाँधी जयंती वाले दिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जाएगा| अभिनेता के फैन्स इसके रिलीज़ होने का बड़ी उत्सुकता के साथ इंतज़ार कर रहे है |
सीरियस मैन ट्रेलर: नवाज़ुद्दीन की एक और शानदार परफॉरमेंस के लिए हो जाइये तैयार
Friday, September 18, 2020 12:09 IST


