अगर आपको याद हो वकील सुधीर ओझा ने 17 जून को सीजेएम कोर्ट में याचिका दर्ज की थी, जिसे सीजेएम की अदालत द्वारा खारिज़ कर दिया गया था। बाद में सीजेएम की अदालत को चुनौती देते हुए 14 अगस्त को जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में याचिका दर्ज की गई थी| जिसके बाद माननीय अदालत द्वारा केस को दर्ज करते हुए सीजेएम कोर्ट से सभी कागज़ातों को वापस करने की मांग की गई है| पूरे मामले को बारीकी से देखकर सुनवाई करते हुए सलमान खान समेत सभी आठ लोगों के खिलाफ नोटिस जारी करते हुए कोर्ट ने सभी को खुद या फिर वकील के माध्यम से 8 अक्टूबर को मुज़फ़्फ़रपुर के न्यायालय में अपना पक्ष रखने को कहा गया है।
बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। जिसके बाद उनके परिवार समेत बिहार सरकार ने सीबीआई जांच करने की मांग की थी। वही सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इस मामले में CBI जांच चल रही है, वहीं दूसरी और एनसीबी भी इस केस में ड्रग्स एंगल से जांच कर रही है। कुछ समय पहले ड्रग्स मामले में एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती उनके भाई शौविक को गिरफ्तार कर लिया था। आपको बता दें कि एनसीबी ने रिया पर NDPS एक्ट 1985 की धारा 8 (c), 20 (b) (ii), 22, 27A, 28, और 29 के तहत मामला दर्ज किया है। रिया से उनके भाई शौविक, सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल और दीपेश के साथ आमने-सामने पूछताछ की गई थी, जिसके बाद उनपर केस दर्ज किया गया था|