Bollywood News


आर माधवन और अनुष्का शेट्टी की फिल्म 'निशब्दम' इस दिन होगी रिलीज़

आर माधवन और अनुष्का शेट्टी की फिल्म 'निशब्दम' इस दिन होगी रिलीज़
बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर खूब सुर्ख़ियों में चल रहे हैं| उनकी आगामी फिल्म का नाम' निशब्दम है और वे इस फिल्म में अनुष्का शेट्टी के साथ मुख्य भूमिका में नज़र आएगें| यह फिलहाल हिंदी में अभी रिलीज़ नहीं हो रही है मगर आर माधवन और अनुष्का के फैंस का ध्यान इसने अपनी और आकर्षित किया है| हाल ही में माधवन ने इन्स्टा पोस्ट के जरिये फिल्म की रिलीज़ डेट लोगों के साथ साझा की है|

कोरोना वायरस की वजह से अभी तक थिएटर्स खुल नहीं पाए हैं और कब तक खोले जाएंगे इस पर अभी विचार-विमर्श चल रहा है| मगर फिल्मों की रिलीज़ ना रुके और प्रोड्यूसर्स घाटे में ना जाएं इसके मद्देनजर फिल्मों को OTT प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ किया जा रहा है| इसी लिस्ट में अब आर माधवन की इस फिल्म का नाम भी जुड़ गया है| निशब्दम फिल्म साल 2020 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है| ये फिल्म 2 अक्टूबर, 2020 को गांधी जयंती के मौके पर अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ की जाएगी| देखिये पोस्ट-



'निशब्दम' फिल्म की बात करें तो ये एक सस्पेंस थ्रिलर मूवी है इसमें आर माधवन और अनुष्का शेट्टी के अलावा अंजली, श्रीनिवास अवसरला, शालिनी पांडे और सुब्बाराजू भी अहम रोल में नज़र आएंगे| फिल्म के डायरेक्टर हेमंत मधुकर ने हाल ही में पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि- हम लोग दर्शकों के समक्ष बहुप्रतीक्षित फिल्म 'निशब्दम' को अमेज़न प्राइम वीडियो के माध्यम से रिलीज़ करने को लेकर बहुत उत्साहित महसूस कर रहे हैं|

End of content

No more pages to load