Bollywood News


क्या शादी के बंधन में बंधने को तैयार हैं भूमि पेडनेकर, कह दी ये बात!

क्या शादी के बंधन में बंधने को तैयार हैं भूमि पेडनेकर, कह दी ये बात!
बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने अपने अभिनय कौशल को कई बार साबित किया है। फिल्म "दम लगा के हईशा" में एक मोटी महिला की भूमिका हो या फ़िर फिल्म "सांड की आंख" में एक बूढ़ी महिला की भूमिका भूमि ने हमेशा बड़े आसानी से सभी किरदार निभाए हैं। अपने पेशे के अलावा वह सोशल मीडिया के माध्यम से अपने प्रशंसकों से जुड़े रहना पसंद करती हैं।

इस रविवार को भूमि पेडनेकर काफ़ी रोमांटिक मूड में थी, इसी के चलते उन्होंने अपने दिन की शुरुआत इंस्टाग्राम पर अपने नवीनतम फोटोशूट के कुछ फोटो अपलोड करके की। इन तस्वीरों में अभिनेत्री एक नीले रंग के गाउन में अपनी प्राकृतिक सुंदरता को दर्शाते दिख रही हैं। पोस्ट के कैप्शन में भूमि लिखती हैं, "Waiting for my Tarzan" अर्थात - मैं अपने टार्ज़न का इंतज़ार कर रही हूं" डालिए पोस्ट पर नज़र -



भूमि पेडनेकर को हाल ही में कोंकणा सेन शर्मा के साथ "डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे" में देखा गया है, जो अलंकृता श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित है। फिल्म में विक्रांत मैसी और अमोल पाराशर ने भी प्रमुख किरदार निभाए हैं हालांकि इसे दर्शकों द्वारा कुछ ख़ास अच्छो प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

End of content

No more pages to load