Bollywood News


जानिए विश्व आभार दिवस कैसे मना हैं आयुष्मान खुराना, वायरल हो रहा है यह संदेश

जानिए विश्व आभार दिवस कैसे मना हैं आयुष्मान खुराना, वायरल हो रहा है यह संदेश
हम सभी के जीवन में कोई ना कोई होता है जो हमारे लिए बहुत मायने रखता है और हम उनके लिए आभारी हैं लेकिन हम अपनी भावनाओं को हमारे प्रियजनों से खुलकर नहीं कह पाते हैं। इसी के चलते 21 सितमबर के दिन "विश्व आभार दिवस" मनाया जाता है ताकि हम अपने परिजनों का खुल कर शुक्रियादा कर सकें। इस दिन दुनियाभर से लोग एक-दूसरे की सराहना करने तथा धन्यवाद देने के लिए एकजुट होते हैं।

विश्व आभार दिवस के अवसर पर बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने इंस्टाग्राम के माध्यम से तीन तस्वीरें साझा की जिसमे उनके अब तक के फिल्मी सफर के सभी निर्देशकों के साथ ली गई तस्वीरें मौजूद हैं। इन तस्वीरों के साथ अपने सभी निर्देशकों को धन्यवाद देते हुए वह कैप्शन में लिखते हैं, "#worldgratitudeday के शुभ अवसर पर मैं बस यह व्यक्त करना चाहता हूं कि मेरे सभी निर्देशकों के लिए मैं कितना आभारी हूं, जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया और काम दिया।" पोस्ट देखने के लिए नीचे स्क्रॉल करें -



फिल्मी सफर की चर्चा करते हुए बता दें कि आयुष्मान खुराना को आखिरी बार अमिताभ बच्चन के साथ शूजीत सरकार द्वारा निर्देशित फिल्म "गुलाबो सीताबो" में देखा गया था, जो 12 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ हुई थी।

End of content

No more pages to load