Bollywood News


खाली पीली ट्रेलर: मज़ेदार है ईशान खट्टर और आनन्या पाण्डेय का टपोरी लुक

कुछ दिन पहले ईशान खट्टर और आनन्या पाण्डेय की फिल्म खाली - पीली के टीज़र में दोनों की एक किरदारों की एक मज़ेदार झलक दिखाने के बाद अब फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ हो गया है | ट्रेलर में आनन्या और ईशान की केमिस्ट्री काफी रोचक है और साथ ही जोड़ी भी एक साथ बेहद आकर्षक लग रही है |

खाली - पीली कहानी है एक टैक्सी ड्राईवर 'ब्लैकी' (ईशान खट्टर) की जो सालों बाद अपनी बचपन की दोस्त पूजा (आनन्या पाण्डेय) से मिलता है जब वह उसकी टैक्सी में एक राइड के लिए बैठती है | मगर जल्द ही ये राइड आम से ख़ास और फिर खतरनाक बन जाती है जिसमे एक्शन, कॉमेडी और रोमांस तीनो देखने को मिलने वाला है | ट्रेलर मज़ेदार है जिसमे ईशान और आनन्या का टपोरी लुक काफी दिलचस्प लग रहा है | देखिये ट्रेलर -



मकबूल खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में ईशान खट्टर और आनन्या पाण्डेय के साथ जयदीप अहलावत भी आएँगे नज़र | अली अब्बास ज़फर, हिमांशु किशन मिश्रा, ज़ी स्टूडियोज़ द्वारा निर्मित ये फिल्म 2 अक्टूबर को ज़ीप्लेक्स पर होगी रिलीज़ |

End of content

No more pages to load