Bollywood News


आलिया भट्ट फैन्स के लिए गुड न्यूज़! विजय वर्मा के साथ करेंगी कॉमेडी फिल्म में काम?

आलिया भट्ट फैन्स के लिए गुड न्यूज़! विजय वर्मा के साथ करेंगी कॉमेडी फिल्म में काम?
बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड स्टार किड्स में से एक हैं अलिया भट्ट जिन्होंने हमें 'उड़ता पंजाब' , 'हाईवे', और 'राज़ी' जैसी फिल्मों में दमदार परफॉरमेंसेस दी हैं | अलिया फिलहाल संजय लीला भंसाली की 'गंगुबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग में व्यस्त हैं और साथ ही वे अयान मुख़र्जी की 'ब्रह्मास्त्र' की डबिंग भी कर रही हैं | इसके अलावा 'अलिया' हमें अब एक और फिल्म में नज़र आने वाली हैं जो की एक डार्क-कॉमेडी होगी |

हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इस अनटाइटल्ड वुमन सेंट्रिक फिल्म में आलिया के साथ गली बॉय फेम अभिनेता विजय वर्मा मुख्य भूमिका में दिखेंगे | फिल्म का निर्देशन कौन करेगा ये फिलहाल साफ़ नहीं है हालांकि इसका निर्माण शाहरुख़ खान की रेड चिल्लिज़ एंटरटेनमेंट द्वारा किया जाएगा | आलिया 'गंगुबाई काठियावाड़ी' और 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग ख़त्म करने के बाद अगले साल अप्रैल में इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी |

इसके अलावा आलिया हमें एस एस राजामौली की तेलुगु एक्शन-ड्रामा आरआरआर में भी एनटीआर जूनियर, राम चरण, और अजय देवगन के साथ दिखेंगी | फिल्म के निर्माता हैं डीवीवी डनैय्या और ये 8 जनवरी 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी |

End of content

No more pages to load