बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड स्टार किड्स में से एक हैं अलिया भट्ट जिन्होंने हमें 'उड़ता पंजाब' , 'हाईवे', और 'राज़ी' जैसी फिल्मों में दमदार परफॉरमेंसेस दी हैं | अलिया फिलहाल संजय लीला भंसाली की 'गंगुबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग में व्यस्त हैं और साथ ही वे अयान मुख़र्जी की 'ब्रह्मास्त्र' की डबिंग भी कर रही हैं | इसके अलावा 'अलिया' हमें अब एक और फिल्म में नज़र आने वाली हैं जो की एक डार्क-कॉमेडी होगी |
हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इस अनटाइटल्ड वुमन सेंट्रिक फिल्म में आलिया के साथ गली बॉय फेम अभिनेता विजय वर्मा मुख्य भूमिका में दिखेंगे | फिल्म का निर्देशन कौन करेगा ये फिलहाल साफ़ नहीं है हालांकि इसका निर्माण शाहरुख़ खान की रेड चिल्लिज़ एंटरटेनमेंट द्वारा किया जाएगा | आलिया 'गंगुबाई काठियावाड़ी' और 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग ख़त्म करने के बाद अगले साल अप्रैल में इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी |
इसके अलावा आलिया हमें एस एस राजामौली की तेलुगु एक्शन-ड्रामा आरआरआर में भी एनटीआर जूनियर, राम चरण, और अजय देवगन के साथ दिखेंगी | फिल्म के निर्माता हैं डीवीवी डनैय्या और ये 8 जनवरी 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी |
आलिया भट्ट फैन्स के लिए गुड न्यूज़! विजय वर्मा के साथ करेंगी कॉमेडी फिल्म में काम?
Tuesday, September 22, 2020 14:53 IST
