इस लिस्ट में शामिल होने वाले वो सबसे युवा भारतीय हैं, कलाकारों वाली इस लिस्ट में मिचैला कोल, डैपर डैन, जैनिफर हडसन, यो यो मा और अली वॉन्ग जैसे स्टार के बाद उनका नाम भी जुड़ गया है| आयुष्मान खुराना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके ये खबर फैन्स के साथ साझा की है और सभी का आभार व्यक्त किया है|
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार व्यक्त किया है जिनका नाम भी इस लिस्ट में शामिल है| उन्होंने अपनी टाइम मैगजीन वाली तस्वीर शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि, "दुनिया के 100 सबसे प्रभावी लोगों की लिस्ट टाइम्स ने जारी कर दी है और मैं इस समूह का हिस्सा बनकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ"| देखिये -
कुछ समय पहले की इस पोस्ट पर लाखों लोग अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं| बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा कि, " मुझे आयुष्मान खुराना की डेब्यू फिल्म 'विकी डोनर' के वक्त से याद हैं। वह बेशक इससे पहले से कई अलग तरीकों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा रहे हैं लेकिन हम और आप उनके बारे में आज इसलिए बात कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने कई यादगार फिल्मों में अपने आइकॉनिक किरदारों से प्रभाव छोड़ा है"|
अगर आयुष्मान खुराना की बात करें तो वह आखिरी बार बड़े पर्दे पर हितेश केवल्या के निर्देशन में बनी फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में नज़र आए थे| इसमें उनके मजेदार किरदार को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था| आने वाले समय में वह, राज शांडिल्य के द्वारा निर्देशित की गई फिल्म 'गूगली' में दिखाई देने वाले हैं, उनके फैंस इस फिल्म के रिलीज़ होने का बेताबी के साथ इंतज़ार कर रहे हैं।