रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार को हुई पूछताछ में एनसीबी ने जया साहा से उनके वॉट्सऐप चैट के बारे में पूछताछ की है। इस पूछताछ में जया साहा ने यह स्वीकार किया है कि उन्होंने श्रद्धा के अलावा सुशांत सिंह राजपूत, रिया चक्रवर्ती, प्रड्यूसर मधु और खुद के लिए सीबीडी ऑयल का ऑनलाइन ऑर्डर दिया था। जया ने यह भी कहा कि इसके लिए उन्होंने किसी ड्रग पेडलर से संपर्क नहीं किया था। देखिये रिपोर्ट -
Inside scoop from the interrogation of Jaya Saha.
— TIMES NOW (@TimesNow) September 23, 2020
Jaya Saha admits that she procured CBD oil for SSR, Rhea, Shraddha Kapoor, Madhu Mantena & herself: Sources.
Imran Khan & Tamal Saha with details. pic.twitter.com/K0XHqjeoIQ
बता दें कि जया साहा की रिया चक्रवर्ती के साथ चैट सामने आई थीं जिसमें वह खुलकर ड्रग्स की बात कर रही थीं। इसके बाद ही जया को एनसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया। जया साहा टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी क्वान की इंप्लॉयी हैं जो सुशांत सहित कई बड़े स्टार्स का काम देखती हैं। मंगलवार को क्वान के सीईओ ध्रुव को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि क्वान में प्रड्यूसर मधु मंटेना की भी बड़ी हिस्सेदारी है।
मीडिया खबरों के अनुसार जया साहा से एनसीबी की टीम आज भी पूछताछ करेगी। इसके साथ ही एनसीबी ने मधु मांटेना को भी पूछताछ के लिए समन भेजा है। 'क्वीन' और 'सुपर 30' जैसी फिल्मों के प्रड्यूसर मधु मांटेना और जया को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ हो सकती है। हालांकि, मुंबई में तेज बारिश हो रही है और संभव है कि इस कारण दोनों को एनसीबी दफ्तर पहुंचने में काफी समय लग सकता है|