Bollywood News


एनसीबी के सामने जया साहा बोली, श्रद्धा कपूर के लिए खरीदा था ये ड्रग

एनसीबी के सामने जया साहा बोली, श्रद्धा कपूर के लिए खरीदा था ये ड्रग
एनसीबी के सामने जया साहा बोली, इस बॉलीवुड अभिनेत्री के लिए खरीदा था ये ड्रग सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग ऐंगल से जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की हाल ही की जांच में जया साहा से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। अब तक हुई पूछताछ में जया साहा ने मान लिया है कि उन्होंने कई बॉलीवुड सितारों के लिए सीबीडी ऑइल खरीदा था। जया ने इसके साथ ही पूछताछ में कई और नाम भी लिए हैं। इससे पहले भी जया ने पूछताछ के दौरान बॉलीवुड की कई लीडिंग लेडीज़ के नाम लिए हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार को हुई पूछताछ में एनसीबी ने जया साहा से उनके वॉट्सऐप चैट के बारे में पूछताछ की है। इस पूछताछ में जया साहा ने यह स्वीकार किया है कि उन्होंने श्रद्धा के अलावा सुशांत सिंह राजपूत, रिया चक्रवर्ती, प्रड्यूसर मधु और खुद के लिए सीबीडी ऑयल का ऑनलाइन ऑर्डर दिया था। जया ने यह भी कहा कि इसके लिए उन्होंने किसी ड्रग पेडलर से संपर्क नहीं किया था। देखिये रिपोर्ट -



बता दें कि जया साहा की रिया चक्रवर्ती के साथ चैट सामने आई थीं जिसमें वह खुलकर ड्रग्स की बात कर रही थीं। इसके बाद ही जया को एनसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया। जया साहा टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी क्वान की इंप्लॉयी हैं जो सुशांत सहित कई बड़े स्टार्स का काम देखती हैं। मंगलवार को क्वान के सीईओ ध्रुव को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि क्वान में प्रड्यूसर मधु मंटेना की भी बड़ी हिस्सेदारी है।

मीडिया खबरों के अनुसार जया साहा से एनसीबी की टीम आज भी पूछताछ करेगी। इसके साथ ही एनसीबी ने मधु मांटेना को भी पूछताछ के लिए समन भेजा है। 'क्‍वीन' और 'सुपर 30' जैसी फिल्‍मों के प्रड्यूसर मधु मांटेना और जया को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ हो सकती है। हालांकि, मुंबई में तेज बारिश हो रही है और संभव है कि इस कारण दोनों को एनसीबी दफ्तर पहुंचने में काफी समय लग सकता है|

End of content

No more pages to load