सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच में ड्रग्स का एंगल फिल्मी स्टार्स को अपना शिकार बनाता नज़र आ रहा है| कुछ समय पहले इसमें कई फिल्मी अदाकाराओं का नाम सामने आया था, इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण समेत, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह का नाम प्रमुख रूप से सामने आ रहा है|
हाल ही में मिली खबरों के अनुसार अब इस लिस्ट में सलमान खान का नाम भी जुड़ता दिख रहा है| मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ड्रग्स विवाद में फंसी क्वान टैलेंट कंपनी में सलमान खान की कंपनी का भी हिस्सा है | इन खबरों के सामने आते ही सोशल मीडिया पर आपस में लोगों की जुबानी जंग शुरू हो गई है| इन खबरों पर लगाम लगाते हुए सलमान खान की लीगल टीम ने हाल ही में अपना बयान जारी किया है|
उन्होंने अपने बयान में कहा, "मीडिया का एक हिस्सा गलत तरीके से रिपोर्ट कर रहा है कि हमारे क्लाइंट सलमान खान की क्वान टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी प्राइवेट लिमिटेड में बहुमत हिस्सेदारी है| सलमान के वकील ने हाल ही में कहा है कि सलमान खान की कोई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से इस कम्पनी के किसी भी समूह में कोई हिस्सेदारी नहीं है"|
बता दें कि सलमान खान का नाम सामने आने पर निर्देशक निखिल द्विवेदी ने एक्टर का बचाव करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि, "यह खबर पूरी तरह से झूठी, मनगढंत और गलत है| सलमान खान या उनकी किसी भी सहयोगी कंपनी की हिस्सेदारी क्वान में नहीं है"|
सलमान के संबंध ड्रग्स केस में फंसी इस टैलेंट कंपनी से?
Wednesday, September 23, 2020 14:53 IST


