Bollywood News


दीपिका पादुकोण, सारा अली खान व श्रद्धा कपूर को एनसीबी का समन, इस दिन होगी पूछताछ!

दीपिका पादुकोण, सारा अली खान व श्रद्धा कपूर को एनसीबी का समन, इस दिन होगी पूछताछ!
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में चल रही ड्रग्स केस की जांच दिन प्रतिदिन नया मोड़ ले रही है। हाल ही में खबर आई है कि अब एनसीबी ने सारा अली खान, दीपिका पादुकोण और श्रद्धा कपूर को भी समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया है। जहां दीपिका को जांच में शामिल होने के लिए 25 सितंबर को बुलाया गया है वहीं श्रद्धा कपूर और सारा अली खान को 26 सितंबर को। खबर के मुताबिक एनसीबी सारा और श्रद्धा के घर समन पहुंचा दिया है।

बाता दें कि एनसीबी के हाथ कुछ व्हाट्सएप्प चैट्स लगी थी जिनमें ड्रग्स लेने की बात की बात की जा रही है। इस चैट में 'D' का मतलब दीपिका पादुकोण के नाम की तरफ इशारा कहा का रहा है। इन्ही चैट्स से ये बात सामने आई कि दीपिका पादुकोण डीलर से ड्रग्स मांग रही हैं। गौरतलब है की एनसीबी ने इस मामले में क्वान टैलेंट कंपनी के सीईओ ध्रुव चितगोपेकर, जया साहा, श्रुति मोदी के साथ - साथ चार और लोगों पूछताछ की है।

मामले में सबसे एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती के व्हाट्सएप्प चैट्स से सबसे पहले सारा अली खान और रकुलप्रीत सिंह के नामों का खुलासा किया था। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल के तहत एनसीबी ने 8 सितंबर को रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था जो फिलहाल 6 ओसीयोहेर तक पुलिस की हिरासत में है।

End of content

No more pages to load