Bollywood News


अमिताभ बच्चन को आ रही है पुराने दिनों की याद, शेयर की ये तस्वीर

अमिताभ बच्चन को आ रही है पुराने दिनों की याद, शेयर की ये तस्वीर
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन जी अपने 5 दशक से लम्बे फ़िल्मी सफ़र में 200 से ज्यादा फिल्मे कर चुके हैं, और उनके अभिनय को दुनिया के कोने-कोने से प्यार मिलता है| बिग बी एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ फिल्म निर्माता, टीवी होस्ट और एक महान गायक भी हैं| इसके अलावा बच्चन जी को सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना भी खूब पसंद आता है, और वह अक्सर अपनी कुछ खट्टी-मीठी यादें अपने फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं|

हाल ही में बिग बी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की जिसमे वह बड़े मस्ती भरे अंदाज़ में पिछले बार आयोजित हुए आइपीएल मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए नज़र आ रहे हैं। बता दें कि बच्चन साहब के इस कला के लिए उनके चाहने वालों ने उन्हें खूब सराहा तथा यह तक पूछ लिया के आप में और कौन कौन सी खूबियां हैं! फैन्स का प्यार और ऐसे मज़ेदार कमेंट आप इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में पढ़ सकते हैं।

अपनी फ़ोटो शेयर करते हुए बच्चन जी ने इसके साथ कैप्शन में लिखते हैं कि, "... at the game .. doing the Cricket commentary .. been a while .. 🤣 .. errr .. MUMBAI INDIANS victorious .. COME ONNN ...!!!" डालिए पोस्ट पर नज़र -



अब यदि फ़िल्मी सफ़र की बात करे तो अमिताभ बच्चन जी को जल्दी ही नागराज मंजुले द्वारा निर्देशित फिल्म "झुण्ड" में देखा जाएगा| फिल्म की कहानी एक समाज सेवक 'विजय बरसे' की ज़िन्दगी पर आधारित एक स्प्पोर्ट्स फिल्म है| बता दें के इस फिल्म को 8 मई 2020 के दिन रिलीज़ किया जाना था पर कोरोनाकाल के चलते फ़िलहाल रिलीज़ डेट को आगे बढ़ा दिया गया है|

End of content

No more pages to load