दरअसल जेनेलिया ने बीते शुक्रवार की शाम अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह कपड़े धोने की मशीन में कपड़े डालते हुए नज़र आ रही हैं। यूं तो यह काम हम सभी के ज़िन्दगी का आम काम है लेकिन उन्होंने इस काम का महत्व अपने कैप्शन में ज़ाहिर किया, वह लिखती हैं कि "मुझे हर दिन काम से वापस आ कर अपने परिवार के साथ समय बिताना पसंद है, लेकिन कोरोना महामारी के चलते आजकल मैं जब भी घर आती हूं तब सबसे पहले आवश्यक चेतावनियों का पालन करते हुए खुद सैनिटाइज़ हो कर कपड़ों को साफ कर देती हूं।"
जेनेलिया डिसूज़ा के इस पोस्ट को उनके फैन्स काफ़ी पसंद कर रहे हैं और ऐसी सीख देने के लिए धन्यवाद भी से रहे हैं। डालिए पोस्ट पर नज़र
अंत में जेनेलिया डिसूज़ा की फिल्मी सफ़र की बात करते हुए बता दें कि साल 2016 में उन्हें आख़िरी बार बड़े पर्दे पर अभिनय डिओ द्वारा निर्देशित एक्शन थ्रिलर फिल्म "फोर्स 2" में देखा गया था। फिल्म में जॉन अब्राहम, सोनाक्षी सिन्हा और ताहिर राज भासिन भी मुख्य किरदार में नज़र आए थे। इसके बाद जेनेलिया ने एक मराठी फिल्म "मौली" को प्रोडयूस किया था।