'निशब्दम' के डायरेक्टर ने खोला फिल्म में माधवन-अनुष्का की बेहतरीन केमिस्ट्री का राज़

Tuesday, September 29, 2020 12:30 IST
By Santa Banta News Network
प्रशंसक और दर्शक एक लंबे अरसे बाद आर. माधवन और अनुष्का शेट्टी को पर्दे पर एक साथ देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये दोनों इससे पहले साल 2006 के तमिल टाइटल रेंडू में एकसाथ नजर आये थे। उन्‍हें अब 14 साल बाद अमेज़न प्राइम वीडियो के बहुप्रतीक्षित तेलुगू-तमिल थ्रिलर निशब्दम में एक ऑनस्क्रीन कपल के रूप में देखा जाएगा। एक बेबाक बातचीत में डायरेक्टर हेमंत मधुकर ने बताया कि इस फिल्म में अनुष्का और माधवन का एक साथ आना दर्शकों के लिये बोनस जैसा होगा, जब वे इस आगामी थ्रिलर को देखेंगे।

उन्होंने कहा, ''शुरूआत में, मुझे पता नहीं था कि वे दोनों पहले ही एक फिल्म कर चुके हैं और एक-दूसरे को 14 साल से जानते हैं। लेकिन जब मैंने एक गूंगी लड़की का किरदार निभाने को लेकर अनुष्का का रोमांच और एक संगीतकार की भूमिका को लेकर माधवन की उत्सुकता देखी, तब मुझे बहुत संतोष हुआ। एक हैण्डसम है और दूसरी क्यूट है, दोनों ही बहुआयामी एक्टर्स हैं, जिससे पर्दे पर उनकी केमिस्ट्री और भी बेहतरीन हो गई है। आमतौर पर जब हम ऐसे एक्टर्स के साथ काम करते हैं, जिन्होंने पहले एक-दूसरे के साथ काम नहीं किया होता है, तब उन्हें डायरेक्ट करना चुनौती बन जाता है। हालांकि, अनुष्का और माधवन के साथ सब कुछ स्वभाविक रहा और उनकी केमिस्ट्री मेरी अपेक्षा से ज्यादा बेहतरीन रही।''

प्रमुख किरदारों की कास्टिंग के बारे में और बताते हुए हेमंत ने कहा कि प्रोड्यूसर कोणा वेंकट ने इस फिल्म में साक्षी के किरदार के लिये अनुष्का को अपनी हालिया हवाई यात्रा के दौरान फाइनलाइज किया। उन्होंने कहा, ''शुरूआत में, साक्षी के किरदार के लिये मेरे दिमाग में कोई और था। हालांकि, कोणा वेंकट अपनी हवाई यात्रा के दौरान अनुष्का से मिले और उन्हें लगा कि इस किरदार के लिये अनुष्का से बेहतर और कोई नहीं हो सकता। हमें इस बात की खुशी है कि हम अनुष्का और माधवन को दोबारा एक साथ ले आ रहे हैं और हमने इस रोमांचक मास्‍टरपीस को तैयार किया है।''

'निशब्दम' एक टैलेंटेड आर्टिस्ट साक्षी की कहानी है, जो बहरी और गूंगी है। वह एक भूतिया मानी जाने वाली हवेली में एक दु:खद दुर्घटना को देख लेती है और आपराधिक जांच के दायरे में आ जाती है। पुलिस के लोग इस मामले की तह तक जाना चाहते हैं और संदेह के घेरे में है- एक भूत और एक गुमशुदा बच्ची। निशब्दम एक अत्यंत रोमांचक थ्रिलर है, जो अंत तक दर्शकों को अटकलें लगाने पर मजबूर कर देगी।

हेमंत मधुकर द्वारा निर्देशित 'निशब्दम' का प्रोडक्शन टीजी विश्व प्रसाद ने किया है। इसमें अनुष्का शेट्टी, आर. माधवन और अंजली जैसे उम्दा अदाकारों ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। इस फिल्म से अमेरिकन एक्टर माइकल मैडसेन भारतीय फिल्म में डेब्यू कर रहे हैं। इसके साथ ही शालिनी पांडे, सुब्बाराजू और श्रीनिवास अवासाराला भी इसमें अन्‍य प्रमुख किरदार निभाते नजर आयेंगे।

भारत और 200 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों के प्राइम मेम्बर्स तेलुगू थ्रिलर निशब्दम (तमिल और मलयालम में इसका टाइटल है साइलेंस) को 2 अक्टूबर से अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर सकते हैं।
अजय देवगन स्टारर 'सन ऑफ सरदार 2' से गुरु रंधावा का न्यू सॉंग 'द पो पो' रिलीज़!

बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन ने 'औरों में कहां दम था' में अपनी भूमिका से लाखों फैन्स को अपना दीवाना बना लिया

Thursday, July 17, 2025
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने वायरल वीडियो में बीच पर रोमांटिक पोस्ट से मचाई सनसनी!

निक जोनास ने नए म्यूजिक प्रमोशन के बीच प्रियंका चोपड़ा के साथ बीच पर बिताए कुछ अंतरंग पल साझा

Thursday, July 17, 2025
सनी देओल ने पहाड़ों में एकांतवास के दौरान क्लीन-शेव लुक दिखाया, रामायण में उनकी भूमिका को लेकर चर्चा तेज!

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सनी देओल ने शूटिंग से ब्रेक लेकर बर्फ से ढके पहाड़ों पर एक शांतिपूर्ण छुट्टी मनाने के लिए अपने नए

Thursday, July 17, 2025
आशीष चंचलानी और एली अवराम ने मस्तीभरी बातों और वायरल वीडियो से मचाई हलचल!

यूट्यूब स्टार आशीष चंचलानी और अभिनेत्री एली अवराम को इंस्टाग्राम पर मस्तीभरी और चुलबुली बातें करते हुए देखे

Thursday, July 17, 2025
बॉलीवुड क्यूट कपल किआरा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बने ममी-पापा, बेटी होने की ख़ुशी फैन्स के साथ साँझा!

कुछ समय पहले मेट गाला 2025 में शानदार शुरुआत करते हुए, बॉलीवुड अभिनेत्री किआरा आडवाणी ने सबका ध्यान

Wednesday, July 16, 2025