बिग बॉस 14: मिलिए उन चेहरों से जो दिख सकते हैं इस बार बिग बॉस के घर में!

Thursday, October 01, 2020 13:48 IST
By Santa Banta News Network
भारत के सबसे मशहूर और विवादित रियलिटी टीवी शो बिग बॉस के देश में करोड़ों फैन्स हैं जो हर साल दिल थाम कर बस इस शो के शुरू होने का इंतज़ार करते हैं | ये इंतज़ार जल्द ख़त्म होने वाला है क्यूंकि ३ अक्टूबर से कलर्स तीवे का ये शो फिर एक बार आपके तीवे स्क्रीन्स पर दस्तक देने के लिए आ रहा है | लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा का विषय जो है वे ये की इस बार आखिर कौन से चेहरे हमें इस शो में नज़र आने वाले हैं |

कोरोना वायरस महामारी ने जीवन को बदल कर रख दिया है और इस कारण इस बार शो की थीम और शू में प्रतिभागिर्यों के रहन - सहन का तेरीका भी पहले से अलग होने वाला है | इस अलग और नए माहौल में आखिर कौन बिग बॉस के घर में चाहल्काम्दी करता हुआ दिखेगा ये सवाल है जिसका जवाब हर कोई तलाश रहा है| ऐसे में हमारे पास कुछ नाम हैं जिनका इस बार बिग बॉस के घर में दिखना लगभग तय है, जी, तो बिना समय गंवाए आइये एक नज़र डालें इन नामों और उनके चेहरों पर -

जैसमीन भसीन -

जिसमें एक तीवे एक्ट्रेस हैं जो की ज़ीटीवी का धारावाहिक 'टशन 'ए' इश्क' में ट्विंकल तनेजा के किरदार के लिए मशहूर हैं | हाल ही में उन्होंने कलर्स टीवी के शो 'नागिन' में नयनतारा की भूमिका में दिखी थी और इस बार वे बिग बॉस के घर में भी जज़र आ सकती हैं |

निक्की तम्बोली -

निकी एक मशहूर दक्षिण भारतीय अभिनेत्री हैं जो की ''थिप्परा मीसम' और 'कंचना 3' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर हैं|

सारा गुरपाल -

सारा गुरपाल पंजाबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की सबसे मशहूर और चर्चित अभिनेत्रियों में से एक हैं जिनकी सोशल मीडिया पर भी बड़ी फैन फॉलोइंग है | पिछले सीज़न में हिमांशी खुर्राना और शेह्नाज़ गिल के आने से बिग बॉस की टीआरपी में आये उछाल के बाद इस बार सारा का आना भी शो के लिए काफी कारगर साबित हो सकता है |

पवित्रा पुनिया -

पवित्रा पुनिया स्टार प्लस के टीवी शो 'लव यू ज़िन्दगी' में 'गीत ढिल्लों' का किरदार निभाने के लिए जानी जाती हैं | इसके अलावा वे एमटीवी के शो स्प्लिट्सविला 3 में भी नज़र आ चुकी हैं और कलर्स टीवी शो नागिन में भी 'पौलमी' का किरदार निभाने के लिए मशहूर हैं |

राहुल वैद्य -

राहुल वैद्य सोनी टीवी के सिंगिंग रियलिटी टीवी शो इंडियन आइडल के पहले सीजन का रनर उप थे | उन्होंने बतौर गायक कुछ मेनस्ट्रीम एल्बम भी की जिसमे बाद से वे लाइमलाइट से गायब हो गए थे |

नलिनी नेगी -

नलिनी एक अभिनेत्री और मॉडल हैं जो की लाइफ ओके के टीवी शो 'लौट आओ त्रिशा' में त्रिशा सवाल्का के किरदार में लिए मशहूर हुई थी |

निशांत सिंह मलकानी -

निशांत सिंह मलकानी ज़ी टीवी के शो 'प्रीती से बंधी ये डोरी, राम मिलाई जोड़ी' और 'गुड्डन तुमसे न हो पाएगा' में अनुकल्प गाँधी व अक्षत जिंदल का किरदारों के लिए मशहूर हैं |

टीना दत्ता -

कलर्स टीवी के शो 'उतरन' और 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी' में नज़र आ चुकी अभिनेत्री तीन दत्ता भी इस बार बिग बॉस के घर में ग्लैमर बिखेरती हुई नज़र आने वाली हैं |

एजाज़ खान -

एकता कपूर के बालाजी टेलेफिल्म्स के मशहूर टीवी धारावाहिकों 'काव्यांजलि' और 'क्या होगा निम्मो का' से मशहूर होने वाले अभिनेता एजाज़ खान भी इस बार हमें बिग बॉस के घर में चहलकदमी करते हुए दिख सकते हैं |

आलिशा पंवर -

आलिशा को कलर्स टीवी के धारावाहिक 'इश्क में मरजावां' के लिए जाना जाता है | वे आखिरी बार स्टार भारत के टीवी शो 'मेरी गुड़िया' में नज़र आई थी |

रुबीना दिलाईक -

रुबीना दिलाईक ज़ी टीवी के शो 'छोटी बहु' और कलर्स टीवी के धारावाहिक 'शक्ति - अस्तित्व के एहसास की' के लिए मशहूर हैं और अब वे बिग बॉस में भी दिखाई दे सकती हैं |

अभिनव शुक्ला -

भारतीय टीवी अभिनेता और मॉडल अभिनव शुक्ला कलर्स टीवी के शो सिलसिला बदलते रिश्तों का के लिए मशहूर मशहूर हैं | वे अभिनेत्री रुबीना दिलाईक के पति भी हैं और इस बार दोनों पति - पत्नी आपको बिग बॉस के घर में एंटरटेन करते दिख सकते हैं |

जिया मानेक -

जिया मानेक एक अभिनेत्री हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'न घर के न घात के' से की थी | इसके बाद वे सब टीवी के मशहूर टीवी शो 'जिनी और जुजु' और स्टार प्लस के साथ निभाना साथिया से मशहूर हुई |

जान कुमार सानु -

जान कुमार सानु उर्फ़ जयेश भट्टाचार्य दिग्गज बॉलीवुड गायक कुमार सानु के बेटे हैं | जान कुमार सानु बिग बॉस 14 के पहले प्रतिभागी हैं जिनके नाम पर खुद सलमान ने मुहर लगाई है |
छावा ट्रेलर: छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में दुश्मनों को खदेड़ते नज़र आए विक्की कौशल!

बहुप्रतीक्षित ऐतिहासिक महाकाव्य छावा ने दर्शकों का उत्साह बढ़ाना जारी रखा है, कुछ समय पहले इसके निर्माताओं ने अक्षय

Thursday, January 23, 2025
फरमान हैदर, यानी दिग्विजय, ने स्टार प्लस के शो पॉकेट में आसमान के बारे में शेयर किए कुछ अहम राज़!

स्टार प्लस ने एक बार फिर अपनी परंपरा को बरकरार रखते हुए भावनात्मक रूप से दमदार और दिल को छू लेने वाले कंटेंट के

Wednesday, January 22, 2025
जयपुर में सिंगा की धमाकेदार एंट्री: संगीत, जादू और यादों से भरी रात!

जयपुर में उत्साह की लहर दौड़ गई जब फैंस अपने पसंदीदा सुपरस्टार सिंगा को देखने के लिए बड़ी संख्या में एकत्रित हुए। यह जीवंत

Wednesday, January 22, 2025
'मधनिया' पोस्टर ने डेलबर आर्या की अब तक की सबसे प्रमुख परफॉर्मेंस का किया खुलासा, नव बाजवा के साथ!

बहुत ही प्रतीक्षित पंजाबी फिल्म 'मधनिया' ने अब तक के सबसे रोमांचक सिनेमाई अनुभव का संकेत दिया है, और हाल ही में

Wednesday, January 22, 2025
सैफ अली खान अटैक मामला: अभिनेता को 21 जनवरी के दिन अस्पताल मिलेगी छुट्टी!

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान, जिन्होंने हाल ही में अपने बांद्रा स्थित आवास पर डकैती के प्रयास के दौरान चाकू से कई बार

Tuesday, January 21, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT