बिग बॉस 14: मिलिए उन चेहरों से जो दिख सकते हैं इस बार बिग बॉस के घर में!

Thursday, October 01, 2020 13:48 IST
By Santa Banta News Network
भारत के सबसे मशहूर और विवादित रियलिटी टीवी शो बिग बॉस के देश में करोड़ों फैन्स हैं जो हर साल दिल थाम कर बस इस शो के शुरू होने का इंतज़ार करते हैं | ये इंतज़ार जल्द ख़त्म होने वाला है क्यूंकि ३ अक्टूबर से कलर्स तीवे का ये शो फिर एक बार आपके तीवे स्क्रीन्स पर दस्तक देने के लिए आ रहा है | लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा का विषय जो है वे ये की इस बार आखिर कौन से चेहरे हमें इस शो में नज़र आने वाले हैं |

कोरोना वायरस महामारी ने जीवन को बदल कर रख दिया है और इस कारण इस बार शो की थीम और शू में प्रतिभागिर्यों के रहन - सहन का तेरीका भी पहले से अलग होने वाला है | इस अलग और नए माहौल में आखिर कौन बिग बॉस के घर में चाहल्काम्दी करता हुआ दिखेगा ये सवाल है जिसका जवाब हर कोई तलाश रहा है| ऐसे में हमारे पास कुछ नाम हैं जिनका इस बार बिग बॉस के घर में दिखना लगभग तय है, जी, तो बिना समय गंवाए आइये एक नज़र डालें इन नामों और उनके चेहरों पर -

जैसमीन भसीन -

जिसमें एक तीवे एक्ट्रेस हैं जो की ज़ीटीवी का धारावाहिक 'टशन 'ए' इश्क' में ट्विंकल तनेजा के किरदार के लिए मशहूर हैं | हाल ही में उन्होंने कलर्स टीवी के शो 'नागिन' में नयनतारा की भूमिका में दिखी थी और इस बार वे बिग बॉस के घर में भी जज़र आ सकती हैं |

निक्की तम्बोली -

निकी एक मशहूर दक्षिण भारतीय अभिनेत्री हैं जो की ''थिप्परा मीसम' और 'कंचना 3' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर हैं|

सारा गुरपाल -

सारा गुरपाल पंजाबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की सबसे मशहूर और चर्चित अभिनेत्रियों में से एक हैं जिनकी सोशल मीडिया पर भी बड़ी फैन फॉलोइंग है | पिछले सीज़न में हिमांशी खुर्राना और शेह्नाज़ गिल के आने से बिग बॉस की टीआरपी में आये उछाल के बाद इस बार सारा का आना भी शो के लिए काफी कारगर साबित हो सकता है |

पवित्रा पुनिया -

पवित्रा पुनिया स्टार प्लस के टीवी शो 'लव यू ज़िन्दगी' में 'गीत ढिल्लों' का किरदार निभाने के लिए जानी जाती हैं | इसके अलावा वे एमटीवी के शो स्प्लिट्सविला 3 में भी नज़र आ चुकी हैं और कलर्स टीवी शो नागिन में भी 'पौलमी' का किरदार निभाने के लिए मशहूर हैं |

राहुल वैद्य -

राहुल वैद्य सोनी टीवी के सिंगिंग रियलिटी टीवी शो इंडियन आइडल के पहले सीजन का रनर उप थे | उन्होंने बतौर गायक कुछ मेनस्ट्रीम एल्बम भी की जिसमे बाद से वे लाइमलाइट से गायब हो गए थे |

नलिनी नेगी -

नलिनी एक अभिनेत्री और मॉडल हैं जो की लाइफ ओके के टीवी शो 'लौट आओ त्रिशा' में त्रिशा सवाल्का के किरदार में लिए मशहूर हुई थी |

निशांत सिंह मलकानी -

निशांत सिंह मलकानी ज़ी टीवी के शो 'प्रीती से बंधी ये डोरी, राम मिलाई जोड़ी' और 'गुड्डन तुमसे न हो पाएगा' में अनुकल्प गाँधी व अक्षत जिंदल का किरदारों के लिए मशहूर हैं |

टीना दत्ता -

कलर्स टीवी के शो 'उतरन' और 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी' में नज़र आ चुकी अभिनेत्री तीन दत्ता भी इस बार बिग बॉस के घर में ग्लैमर बिखेरती हुई नज़र आने वाली हैं |

एजाज़ खान -

एकता कपूर के बालाजी टेलेफिल्म्स के मशहूर टीवी धारावाहिकों 'काव्यांजलि' और 'क्या होगा निम्मो का' से मशहूर होने वाले अभिनेता एजाज़ खान भी इस बार हमें बिग बॉस के घर में चहलकदमी करते हुए दिख सकते हैं |

आलिशा पंवर -

आलिशा को कलर्स टीवी के धारावाहिक 'इश्क में मरजावां' के लिए जाना जाता है | वे आखिरी बार स्टार भारत के टीवी शो 'मेरी गुड़िया' में नज़र आई थी |

रुबीना दिलाईक -

रुबीना दिलाईक ज़ी टीवी के शो 'छोटी बहु' और कलर्स टीवी के धारावाहिक 'शक्ति - अस्तित्व के एहसास की' के लिए मशहूर हैं और अब वे बिग बॉस में भी दिखाई दे सकती हैं |

अभिनव शुक्ला -

भारतीय टीवी अभिनेता और मॉडल अभिनव शुक्ला कलर्स टीवी के शो सिलसिला बदलते रिश्तों का के लिए मशहूर मशहूर हैं | वे अभिनेत्री रुबीना दिलाईक के पति भी हैं और इस बार दोनों पति - पत्नी आपको बिग बॉस के घर में एंटरटेन करते दिख सकते हैं |

जिया मानेक -

जिया मानेक एक अभिनेत्री हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'न घर के न घात के' से की थी | इसके बाद वे सब टीवी के मशहूर टीवी शो 'जिनी और जुजु' और स्टार प्लस के साथ निभाना साथिया से मशहूर हुई |

जान कुमार सानु -

जान कुमार सानु उर्फ़ जयेश भट्टाचार्य दिग्गज बॉलीवुड गायक कुमार सानु के बेटे हैं | जान कुमार सानु बिग बॉस 14 के पहले प्रतिभागी हैं जिनके नाम पर खुद सलमान ने मुहर लगाई है |
अनिरुद्ध की उलझन: वह किसे चुनेगा - झनक या अर्शी? दिलचस्प प्रोमो रिलीज़!

स्टार प्लस का शो झनक अपने दिलचस्प कहानी और मजबूत किरदारों के साथ दर्शकों को बांधे हुए है। हिबा नवाब, जो झनक का किरदार निभा रही हैं, और कृषाल आहुजा, जो अनिरुद्ध का रोल कर रहे हैं, अपनी अदाकारी के

Monday, December 23, 2024
24वें इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स में दलेर मेहंदी की धमाकेदार परफॉर्मेंस!

नए साल की शुरुआत करें 24वें इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स (ITA) के साथ, जो एक ग्रैंड और ग्लैमरस शाम है! इस स्टार-स्टडेड इवेंट में हमारे पसंदीदा स्टार्स अपनी चमक बिखेरते हुए अपने जबरदस्त काम

Monday, December 23, 2024
24वें ITA अवॉर्ड्स में भाविका शर्मा ने 'आज की रात' सॉंग पर किया धमाकेदार डांस!

नई साल की शुरुआत करें 24वें भारतीय टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स (ITA) के साथ, जहाँ सितारों से सजी एक शाम होगी! नए साल की शुरुआत करने का इससे बेहतरीन तरीका क्या हो सकता है, जब हमारे पसंदीदा टीवी

Monday, December 23, 2024
जॉर्जिया एंड्रियानी के रेड एन्सेम्बल क्रिसमस लुक ने फैन्स को किया मदहोश!

जैसे-जैसे छुट्टियों का मौसम नजदीक आ रहा है, क्रिसमस आपके पहनावे में स्टाइल, शान और उत्सव के आकर्षण को मिलाने का एक बेहतरीन अवसर है। चाहे आप एक आरामदायक पारिवारिक डिनर में

Saturday, December 21, 2024
रूपाली गांगुली, सुमेध मुद्गलकर और सिद्धार्थ निगम करेंगे 24वें ITA अवॉर्ड्स का अनुभव!

नए साल की शुरुआत मनाएं 24वें इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स (ITA) के साथ! इस साल की शुरुआत का सबसे अच्छा तरीका है हमारे पसंदीदा स्टार्स के साथ मिलकर करना, जो बेहतरीन परफॉर्मेंस करेंगे और

Saturday, December 21, 2024
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT