बिग बॉस 14: मिलिए उन चेहरों से जो दिख सकते हैं इस बार बिग बॉस के घर में!

Thursday, October 01, 2020 13:48 IST
By Santa Banta News Network
भारत के सबसे मशहूर और विवादित रियलिटी टीवी शो बिग बॉस के देश में करोड़ों फैन्स हैं जो हर साल दिल थाम कर बस इस शो के शुरू होने का इंतज़ार करते हैं | ये इंतज़ार जल्द ख़त्म होने वाला है क्यूंकि ३ अक्टूबर से कलर्स तीवे का ये शो फिर एक बार आपके तीवे स्क्रीन्स पर दस्तक देने के लिए आ रहा है | लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा का विषय जो है वे ये की इस बार आखिर कौन से चेहरे हमें इस शो में नज़र आने वाले हैं |

कोरोना वायरस महामारी ने जीवन को बदल कर रख दिया है और इस कारण इस बार शो की थीम और शू में प्रतिभागिर्यों के रहन - सहन का तेरीका भी पहले से अलग होने वाला है | इस अलग और नए माहौल में आखिर कौन बिग बॉस के घर में चाहल्काम्दी करता हुआ दिखेगा ये सवाल है जिसका जवाब हर कोई तलाश रहा है| ऐसे में हमारे पास कुछ नाम हैं जिनका इस बार बिग बॉस के घर में दिखना लगभग तय है, जी, तो बिना समय गंवाए आइये एक नज़र डालें इन नामों और उनके चेहरों पर -

जैसमीन भसीन -

जिसमें एक तीवे एक्ट्रेस हैं जो की ज़ीटीवी का धारावाहिक 'टशन 'ए' इश्क' में ट्विंकल तनेजा के किरदार के लिए मशहूर हैं | हाल ही में उन्होंने कलर्स टीवी के शो 'नागिन' में नयनतारा की भूमिका में दिखी थी और इस बार वे बिग बॉस के घर में भी जज़र आ सकती हैं |

निक्की तम्बोली -

निकी एक मशहूर दक्षिण भारतीय अभिनेत्री हैं जो की ''थिप्परा मीसम' और 'कंचना 3' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर हैं|

सारा गुरपाल -

सारा गुरपाल पंजाबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की सबसे मशहूर और चर्चित अभिनेत्रियों में से एक हैं जिनकी सोशल मीडिया पर भी बड़ी फैन फॉलोइंग है | पिछले सीज़न में हिमांशी खुर्राना और शेह्नाज़ गिल के आने से बिग बॉस की टीआरपी में आये उछाल के बाद इस बार सारा का आना भी शो के लिए काफी कारगर साबित हो सकता है |

पवित्रा पुनिया -

पवित्रा पुनिया स्टार प्लस के टीवी शो 'लव यू ज़िन्दगी' में 'गीत ढिल्लों' का किरदार निभाने के लिए जानी जाती हैं | इसके अलावा वे एमटीवी के शो स्प्लिट्सविला 3 में भी नज़र आ चुकी हैं और कलर्स टीवी शो नागिन में भी 'पौलमी' का किरदार निभाने के लिए मशहूर हैं |

राहुल वैद्य -

राहुल वैद्य सोनी टीवी के सिंगिंग रियलिटी टीवी शो इंडियन आइडल के पहले सीजन का रनर उप थे | उन्होंने बतौर गायक कुछ मेनस्ट्रीम एल्बम भी की जिसमे बाद से वे लाइमलाइट से गायब हो गए थे |

नलिनी नेगी -

नलिनी एक अभिनेत्री और मॉडल हैं जो की लाइफ ओके के टीवी शो 'लौट आओ त्रिशा' में त्रिशा सवाल्का के किरदार में लिए मशहूर हुई थी |

निशांत सिंह मलकानी -

निशांत सिंह मलकानी ज़ी टीवी के शो 'प्रीती से बंधी ये डोरी, राम मिलाई जोड़ी' और 'गुड्डन तुमसे न हो पाएगा' में अनुकल्प गाँधी व अक्षत जिंदल का किरदारों के लिए मशहूर हैं |

टीना दत्ता -

कलर्स टीवी के शो 'उतरन' और 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी' में नज़र आ चुकी अभिनेत्री तीन दत्ता भी इस बार बिग बॉस के घर में ग्लैमर बिखेरती हुई नज़र आने वाली हैं |

एजाज़ खान -

एकता कपूर के बालाजी टेलेफिल्म्स के मशहूर टीवी धारावाहिकों 'काव्यांजलि' और 'क्या होगा निम्मो का' से मशहूर होने वाले अभिनेता एजाज़ खान भी इस बार हमें बिग बॉस के घर में चहलकदमी करते हुए दिख सकते हैं |

आलिशा पंवर -

आलिशा को कलर्स टीवी के धारावाहिक 'इश्क में मरजावां' के लिए जाना जाता है | वे आखिरी बार स्टार भारत के टीवी शो 'मेरी गुड़िया' में नज़र आई थी |

रुबीना दिलाईक -

रुबीना दिलाईक ज़ी टीवी के शो 'छोटी बहु' और कलर्स टीवी के धारावाहिक 'शक्ति - अस्तित्व के एहसास की' के लिए मशहूर हैं और अब वे बिग बॉस में भी दिखाई दे सकती हैं |

अभिनव शुक्ला -

भारतीय टीवी अभिनेता और मॉडल अभिनव शुक्ला कलर्स टीवी के शो सिलसिला बदलते रिश्तों का के लिए मशहूर मशहूर हैं | वे अभिनेत्री रुबीना दिलाईक के पति भी हैं और इस बार दोनों पति - पत्नी आपको बिग बॉस के घर में एंटरटेन करते दिख सकते हैं |

जिया मानेक -

जिया मानेक एक अभिनेत्री हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'न घर के न घात के' से की थी | इसके बाद वे सब टीवी के मशहूर टीवी शो 'जिनी और जुजु' और स्टार प्लस के साथ निभाना साथिया से मशहूर हुई |

जान कुमार सानु -

जान कुमार सानु उर्फ़ जयेश भट्टाचार्य दिग्गज बॉलीवुड गायक कुमार सानु के बेटे हैं | जान कुमार सानु बिग बॉस 14 के पहले प्रतिभागी हैं जिनके नाम पर खुद सलमान ने मुहर लगाई है |
बॉलीवुड क्यूट कपल किआरा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बने ममी-पापा, बेटी होने की ख़ुशी फैन्स के साथ साँझा!

कुछ समय पहले मेट गाला 2025 में शानदार शुरुआत करते हुए, बॉलीवुड अभिनेत्री किआरा आडवाणी ने सबका ध्यान

Wednesday, July 16, 2025
रकुल प्रीत सिंह ने 'दे दे प्यार दे 2' के व्यस्त शूट शेड्यूल से हट कर- योग में लगाया ध्यान, तस्वीरें वायरल!

रकुल प्रीत सिंह बहुप्रतीक्षित सीक्वल 'दे दे प्यार दे 2' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रिपोर्ट्स के

Wednesday, July 16, 2025
बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित सीक्वल्स फ्रैंचाइज़ी- जो आने वाले समय बड़ा धमाका करने की तैयारी में हैं!

इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड के सीक्वल्स फ्रैंचाइज़ी की जानकारी देने वाले हैं| जो आने वाले समय में ओटीटी और बड़े

Wednesday, July 16, 2025
वाणी कपूर स्टारर थ्रिलर ओटीटी डेब्यू 'मंडला मर्डर्स' का मजेदार ट्रेलर रिलीज़- नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर!

नेटफ्लिक्स और यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) अपनी बहुप्रतीक्षित क्राइम थ्रिलर सीरीज़, मंडला मर्डर्स, 25 जुलाई

Wednesday, July 16, 2025
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म 'धड़क 2' से बस एक धड़क सॉंग रिलीज़!

धड़क 2 का आधिकारिक ट्रेलर आखिरकार 12 जुलाई को रिलीज़ कर दिया गया था और इसने इंटरनेट पर आते तहलका मचा दिया

Tuesday, July 15, 2025