मिर्ज़ापुर सीज़न 2 का ट्रेलर हमें 6 अक्टूबर को देखने को मिलेगा | पंकज त्रिपाठी ने एक छोटा सा वीडियो इन्स्टाग्राम पर शेयर करते हुए ये खबर फैन्स से साझा की और कैप्शन में लिखा कि, "गद्दी के लिए योग्य कौन है, ये तो वक्त ही बताएगा #Mirzapur2 @yehhaimirzapur @primevideoin @excelmovies @divyenndu @faroutakhtar @ritesh_sid #PuneetKrishna @gurmmeetsingh @mihirbd @vineetkrishna01 ट्रेलर रिलीज़ तारीख: 6th October"| इस खबर के सामने आते ही लोग काफी उत्सुक्त नज़र आ रहे हैं| देखिये -
पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुगल और हर्षिता शेखर गौर पहले सीज़न की अपनी भूमिकाओं को दोहराएंगे। अमित सियाल, अंजुम शर्मा, शीबा चड्ढा, मनु ऋषि चड्ढा और राजेश तैलंग भी अपने किरदारों में नज़र आएंगे। नए सीज़न में विजय वर्मा, प्रियांशु पेनयूली और ईशा तलवार के साथ कुछ दिलचस्प कलाकार जुड़े हैं। सीज़न दो का निर्देशन गुरमीत सिंह और मिहिर देसाई ने किया है।
नए सीज़न के बारे में बात करते हुए रसिका ने कुछ समय पहले कहा था कि, 'मिर्ज़ापुर' के दर्शक बहुत उत्सुक हैं। सोशल मीडिया पर मेरी किसी भी पोस्ट पर पहला सवाल हमेशा 'मिर्ज़ापुर सीज़न 2 कब आएगा' होता है। इसलिए खुश हूं कि हम अंत में सीज़न 2 ला रहे हैं, मुझे यकीन है कि उन्हें लगेगा की उनका इंतजार इसके लायक है| क्योंकि सीजन 2 में बहुत कुछ है, उन्हें अपने पसंदीदा किरदार फिर से मिलेंगे और साथ ही कुछ बहुत ही दिलचस्प नए लोगों से भी मिलवाया जाएगा।
यह सीरीज़ यूपी के छोटे से शहर मिर्जापुर की है, शो में बंदूक, ड्रग्स और अधर्म की एक अंधेरी दुनिया की कहानी दिखाई गई है। पहला भाग अपराध के शहंशाह कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी) के इर्द-गिर्द घूमता है। वहीं जब दो भाई, गुड्डू और बबलू (अली फजल और विक्रांत मैसी) उसके व्यवसाय में शामिल होते हैं तो उसका साम्राज्य कितना प्रभावित होता है, यह दिखाया गया है।
निर्माता पुनीत कृष्ण ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि इसकी लॉन्चिंग के बाद से ही शो को मिल रहे प्यार और सराहना से खुश हैं। इसकी लॉन्चिंग जबरदस्त रही है, हम एक और स्तर ऊपर उठते हुए सुनिश्चित कर रहे हैं| 'मिर्जापुर' के पहले सीज़न की प्रशंसा सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में हुई है।